राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद शुक्रवार को नवीन जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ चौकी पहुंचे छग के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याषी भूपेष बघेल को नए जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोशिला स्वागत किया। मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आभार जताने पहुंचे भूपेश बघेल ने कहा है कि निराश होने की जरूरत नहीं है, हम हारे है टूटे नहीं है। भरोसा रखिए आने वाला कल हमारा होगा। पूर्व सीएम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कही।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार के बाद शुक्रवार की दोपहर मोहला आए भूपेश बघेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तथा उनके माध्यम से क्षेत्र की जनता जनार्दन का आभार ज्ञापित किया। उन्होनें कहा कि चुनाव में हार व जीत लगी रहती है। जनता जनार्दन का जनादेश हम विनम्रता पूर्वक स्वीकार करते है, लेकिन हम राजनांदगांव ही नहीं पूरे प्रदेश में विपक्ष की सशक्त भूमिका का निर्वहन करेंगे। पूर्व सीएम ने इस अवसर पर भाजपा एवं पीएम मोदी पर हमले करते हुए कहा कि अहंकार का अंत हो गया है। चार सौ पार की बात करने वाले बहुमत तक हासिल नहीं कर पाए। अब गठबंधन की सरकार चलने वाली है, लेकिन यह ज्यादा दिन टिक नहीं पाएगी। क्योंकि अंहकारी के साथ किसी की पटरी बैठने वाली नहीं है। पूर्व सीएम ने मोहला-मानपुर में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए कांग्रेसजनो एवं इस क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सदा इस क्षेत्र की जनता एवं कांग्रेसजनों के साथ सुख-दुख में खड़े नजर आएंगे। आभार समारोह को विधायक इन्द्रशाह मंडावी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, कांग्रेस नेता संजय जैन, ब्लाक अध्यक्ष लच्छु साबले, शाहिदा बेगम, जिला युंकाध्यक्ष मनीष निर्मल आदि प्रमुख वक्ताओ ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने नवीन जिले में कांग्रेस पार्टी को एैतिहासिक जीत दिलाने के लिए पसीना बहाने वाले कांग्रेसजनों का आभार ज्ञापित किया। सभा में पूर्व विधायक श्रीमती तेजकुंवर नेताम, नारायाण खंडेलवाल, ब्लाक अध्यक्ष मनीष बंसोड, अवधेश त्रिपाठी, दिलीप सिंगने, भूषण तिवारी, मिर्जा नूर बेग, पार्षद साधना सिंह, मुकेश सिन्हा, बसंत मंडावी, अजय राजपूत, अनिता कोर्राम, हरीशंकर मिश्रा, घसिया राम नाग, करण बोगा, राजेन्द्र जुरेशिया, लोकदीप बोरकर, पिन्टू तिवारी, सुरजीत सिंह ठाकुर, मीना मांझी, सुभ्रदा नेताम, सरस्वती ठाकुर, लता साव, अब्दुल खालिक जानू, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से आए कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मोहला पहंुचे पूर्व सीएम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया कि नवीन जिला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शासन के इशारे पर प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेसजनों के साथ अकारण मारपीट एवं झूठे मुकदमे डाले जा रहे और थाने में घंटो बिठकार परेशान किया जा रहा है, तब इसके जवाब में पूर्व सीएम भूपेष बघेल ने कहा कि अत्याचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्तश्रहीं करें। अपने हक के लिए ने केवल आवाज उठाए, बल्कि जरूरत पड़ने में सड़क में आकर प्रशासन का घेराव करने में भी पीछे नहीं हटे, यदि मेरी आवश्यकता पड़े तो मुझे भी बुलाये मैं आपके हर सुख व दुख में खड़े रहूंगा। उन्होंने कहा की अन्याय एवं आतंक को बर्दाश्त करना ठीक नहीं है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मोहला मे भाजपा की प्रदेश सरकार पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने बिजली दर में की गई वृद्धि एवं सरप्लस बिजली राज्य में हो रही अघोषित बिजली कटौती एवं अनुसुचित क्षेत्र में चना वितरण बंद किए जाने के मुद्दे को लेकर कहा कि सरकार गरीबों का कमर तोड़ रही है। श्री बघेल ने कहा कि पीएम मोदी के नाम पर विधानसभा चुनाव में गारंटी देने वाले भाजपाई बताए कि छग की हर महिला को महतारी वंदना योजना का लाभ एवं किसानों को एकमुष्त 3100 रूप्ए की दर पर धान का भुगतान क्यों नहीं किया गयाा। रसोई गैस पांच सौ रूप्ए में क्यों नहीं मिल रहा है और किसानो का दो लाख तक कर्जा माफ क्यों नहीं किया गया। पूर्व सीएम ने कहा कि झूठ बोलकर सरकार में आने वाले भाजपाईयो को जनता पहचान गई है और वह अब धोखा नहीं खाने वाली है। समय आने पर जनता इसका माकूल जवाब देगी।
छग के पूर्व मुख्यमंत्री के सामने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने 2028 एवं 29 की सफलता के लिए संगठन को मजबूत करने एवं पार्टी के पदाधिकारियों को पूरा अवसर तथा सम्मान देने की बात रखी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार रहने के बाद भी हम संगठन को मजबूत नहीं कर पाए। हमारा जिला कांग्रेस भवन नहीं बन पाया। संगठन के कार्यक्रमों एवं पार्टी की गतिविधियों को चलाने के लिए हमें विधायकों पर आश्रित रहना पड़ता है। ऐसा नहीं होना चçाहए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नवीन जिला ही नहीं समूचे छग में पार्टी को मजबूत करने के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाने की जरूरत है। जिससे हम अपनी संगठन शक्ति को मजबूत कर सके।