राजनांदगांव। निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता निगम सभागृह में आहुत स्वास्थ्य विभाग की बैठक में सफाई दरोगा व वार्ड प्रभारियों से स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने के निर्देश दिये एवं कहा कि सभी वार्डो में निगम के सफाई मित्र निर्धारित समय तक साफ सफाई करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही बारिश को ध्यान में रखते हुये सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखेंगे। आयुक्त श्री गुप्ता ने बैठक में कहा कि चूंकि वर्तमान में ठेका वार्डो में सफाई ठेका निरस्त होने के कारण साफ सफाई प्रभावित हो रही है, उन वार्डो में भी निगम के सफाई मित्रों से सफाई कार्य कराया जाना है, जिसके लिये सभी वार्डो में सफाई मित्रों को बाट कर सफाई कराना है। उन्होंने कहा कि सभी सफाई दरोगा व वार्ड प्रभारी प्लानिग कर निर्धारित समय तक सभी वार्डो में सफाई करायेंगे। शहर के प्रमुख मार्गो के अलावा, बाजार व व्यवसायिक क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना है। पार्षदों एवं नागरिकों की शिकायतों का यथासंभव निराकरण करना है। किसी भी प्रकार की परेशानी में उच्च अधिकारियों को अवगत कराना है। आयुक्त श्री गुप्ता ने वार्डवार कार्यरत सफाई मित्रों की जानकारी लेते हुये कहा कि जो कर्मचारी ठीक से काम नहीं करते तथा अनुपस्थित रहते है उन्हें समझाईश देवे, लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करें, उनके स्थान पर दूसरे कर्मचारी भेजे। उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में सीमित संसाधनों में कुशलतापूर्वक कार्य करना है, अपने सफाई मित्रों को अच्छा कार्य करने प्रेरित करें। शहर में यह संदेश देवे की निगम के नियमित कर्मचारी अच्छा कार्य कर रहे है। बारिश को ध्यान में रखकर सफाई व्यवस्था दुरूस्त करें, पानी भरान क्षेत्रों के नाली-नालों की समुचित रूप से सफाई करें। नागरिकों को भी सफाई के प्रति जागरूक करें, स्वच्छता अपनाने समझाईश देवें।
बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी दीपक अग्रवाल, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव सहित मिशन क्लीन सिटी प्रभारी, सफाई दरोगा व वार्ड प्रभारी उपस्थित थे।