स्वतंत्रता दिवस पर मुस्लिम समाज ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

2

राजनांदगांव। 15 अगस्त स्वतंत्रता के अवसर पर कौमी एकता कमेटी मुस्लिम समाज शहर राजनांदगांव द्वारा शहर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। मशहूर मटका पार्टी के साथ देशभक्ति गीत में समाज के लोगों झुमते नजर आए और देशभक्ति गीत के साथ आजादी का जश्न मनाया। पूरा शहर तिरंगामय नजर आया।
कौमी एकता कमेटी मुस्लिम समाज के हैदर जोया ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुस्लिम समाज द्वारा शहर में विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली गंज चौक से होते हुए कुंआ चौक, जामा मस्जिद, तिरंगा चौक, आजाद चौक, गुड़ाखू लाईन, जूनीहटरी, जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर चौके होते हुए वापस गंज चौक में समाप्त हुई। इस रैली में मुस्लिम समाज के लोगों ने हिन्दूस्तान का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मुस्लिम समाज द्वारा मशहूर मटका पार्टी का भी रखा गया था, जो एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से शहरवासियों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज लोगों ने हिस्सा लिया।