राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं सुश्री सुरुचि सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशानुसार जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत चयनित 30 पंचायत के 50 स्कूलों के स्वच्छता नोडल शिक्षकों एवं सफाई कर्मियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हरडुवा में जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में यूनिसेफ एवं वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा आयोजित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण में स्वच्छता संबंधित स्कूल के साफ-सफाई से लेकर व्यक्तिगत स्वच्छता, पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली (मिशन लाईफ), सफाई कर्मचारी की सुरक्षा, गरिमा एवं सम्मान के संबंध में विस्तार पूर्वक बसंत मारकंडे वर्ल्ड विजन इंडिया यूनिसेफ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसजवाल, जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहरे एवं विकासखंड से विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती आहूजा एवं विकासखंड स्तोत्र समन्वयक भगत सिंह ठाकुर प्रतिभाग किया। साथ ही उपस्थित शिक्षकों एवं सफाई कर्मियों को स्वच्छता एवं दैनिक जीवन में स्वच्छता के आयाम को अपने एवं बच्चों में स्वच्छता अनुकूल व्यवहार लाने हेतु प्रेरित किया गया।