सोमनी में महाकाल की शोभायात्रा कल

5

राजनांदगांव। ग्राम सोमनी में शिव शक्ति युवा संगठन व ग्रामवासियों के तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार को महाकाल की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायत्रा दोपहर 12 बजे आवास पारा, विद्युत सब स्टेशन परिसर स्थित शवि मंदिर में पूजा पाठ कर निकलेगी, जो बस स्टैंड से जीइ रोड होकर भगवती नगर होते हुए सतनामी पारा, बाजार चौक, गौठान चौक से शिक्षक नगर होकर शीतला मंदिर पहुंचेगी। जहां भगवान शिव मंदिर में जलाभिषेक कर शोभायात्रा का समापन होगा। संगठन के अध्यक्ष नितेश अगरवाल व सचिन यादव सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि शीतला मंदिर स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शाम छह बजे शिवभक्तों को प्रसादी वितरण होगा।