राजनांदगांव। प्रार्थी सुमित सेठिया पिता स्व. उत्तम चंद सेठिया उम्र 40 साल निवासी महेन्द्र नगर, राजनांदगांव थाना बसंतपुर का रिपोर्ट कराया कि दिनांक 25 फरवरी 2024 के प्रातः 4 बजे इसके सूने मकान में अज्ञात चोर द्वारा घर का दरवाजा तोड़कर आलमारी में रखे नगदी रकम एवं सोने के आभूषण जुमला कीमती 9,50,000 रूपये को चोरी का ले गया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 73/2024 धारा 457, 380 भादंवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिले के कप्तान मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं श्री अमित पटेल नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर, थाना प्रभारी थाना बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन एवं विवेचना अधिकारी सउनि डेजलाल माण्डले एवं प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा व उनकी सायबर टीम राजनांदगांव के साथ विवेचना के दौरान घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण एवं घटना स्थल के आपपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया। जिसमें तीन अज्ञात आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त एक सिल्वर रंग का मारूती स्वीफ्ट कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 9 सी होना पाये जाने से उक्त संदिग्ध वाहन के संबंध में, जिले के समस्त टोल प्लाजा को चेक किया गया, जो उक्त वाहन को सीसीटीव्ही अवलोकन पर रायपुर, दुर्ग की तरफ से राजनांदगांव आना पाया गया। वरिष्ठ अधिकारीगणों के निर्देशन पर संपूर्ण छत्तीसगढ प्रदेश के समस्त थाना-चौकी प्रभारी को नाकाबंदी हेतु सूचित कराया गया तथा अज्ञात आरोपीगणों के पतासाजी हेतु जिला दुर्ग के कुम्हारी एवं रायपुर व बिलासपुर के मध्य में लगे टोल प्लाजा में लगे सीसीटीव्ही कैमरा का अवलोकन करने पर आरोपीगण घटना में प्रयुक्त कार जिला कबीरधाम की तरफ जाने की जानकारी मिली थी। थाना बोड़ला जिला कबीरधाम के अधिकारी-कर्मचारी द्वारा नाकेबंदी के दौरान मामले में आरोपीगण घटना में प्रयुक्त एक सिल्वर रंग का मारूती स्वीफ्ट कार क्रमांक डीएल 9-सीएएल 4079 को छोड़कर, मामले में चोरी की मशरूका को साथ लेकर फरार हो गये थे, जो आरोपी के वाहन नंबर के आधार पर कबीरधाम पुलिस की जानकारी के आधार पर तत्काल थाना बसंतपुर व सायबर की टीम गठित कर मंडला, जबलपुर की ओर आरोपी के होने की अंदेशा पर जबलपुर जीआरपी को सूचना दी गई, जो बताये गये संदेहियों के हुलिया के आधार पर जीआरपी जबलपुर द्वारा तीन संदेहियों को पकड़ा गया, जो राजनांदगांव पुलिस तत्काल मौके पर जबलपुर रेल्वे पहुंचकर संदेहियों की शिनाख्त की गई व आरोपियों की पहचाना बसंतपुर थाना में चोरी के मामले में होना पाया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी थाना बसंतपुर सत्यनारायण देवांगन, निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा प्रभारी सायबर सेल, सउनि डेजलाल मांडले, प्रधान आरक्षक शंभूनाथ द्विवेदी, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, कमल किशोर यादव सायबर सेल से प्रधान आरक्षक अनित शुक्ला, हेमंत साहू, अवध किशोर साहू, हरिश ठाकुर, दीपक जाटवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
