राजनांदगांव। सुशासन तिहार अंतर्गत 5 वार्डो के लिए दिग्विजय कालेज के पास आयोजित समाधान शिविर में महापौर मधुसूदन यादव एवं कृषि उपज मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, पार्षदों के साथ शामिल हुए। महापौर यादव ने कहा कि वार्डवासियों की समस्या का समाधान बताने एवं समस्या संबंधी आवेदन लेने के अलावा शासन की योजानाओं का लाभ देने सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। आज वार्ड नं. 37, 38, 39, 40 व 48 के लिए आयोजित शिविर में उक्त वार्ड से प्राप्त समस्या का समाधान बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार नागरिको से सीधा संवाद करने तथा उनकी समस्या का समाधान करने का सीधा माध्यम है, उसके अलावा शिविर में शासन की जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है।
महापौर श्री यादव एवं श्री राजपूत तथा निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा एवं पार्षदों ने सभी विभागीय स्टाल का निरीक्षण कर नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन कराया और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई। महापौर श्री यादव ने उपस्थितजनों से रूबरू होकर उनकी समस्या सुन संबंधित अधिकारी को निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस आदि का वितरण कर किशोरी बालिकाओ को निःशुल्क सेनेटरी नेपकीन का वितरण किया गया। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने पॉचों वार्ड से प्राप्त मांग एवं शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण बताया।
दिग्विज कालेज के पास आयोजित शिविर में ही 20 आवेदकों का श्रम कार्ड, 15 का आधार अपडेट एवं 7 का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। परिवहन विभाग द्वारा प्राप्त 15 आवेदन में 2 व 4 पहिया वाहन का लायसेंस बनाया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 109 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आयुष विभाग द्वारा 36 लोगों को वात रोग, उदर रोग, बीपी व सर्दी खासी का दवा वितरण किया।
शिविर में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सुनील साहू, शैकी बग्गा, राजा माखीजा, श्रीमती केवरा विजय राय, वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा व सुश्री मणीभास्कर गुप्ता, पार्षद जैनम बैद व अरूण साहू, पूर्व पार्षद विजय राय व अजय श्रीवास्तव, उपायुक्त मोबिन अली सहित कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके व दीपक खाण्डे के अलावा विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।