संस्कारधानी में भव्य भजन संध्या का आयोजन कल राजनांदगांव

193

शुभम उपाध्याय राजनांदगांव,,,

संस्कारधानी में भव्य भजन संध्या का आयोजन कल राजनांदगांव।

गणेशपर्व के पावन अवसर पर मित्र मंडल सदर बाज़ार राजनांदगाँव द्वारा संस्कारधानी में भव्य भजन संध्या का आयोजन दिनांक 24 सितम्बर को रात्रि 7.30 बजे आयोजित किया गया है।

समिति के सदस्यों ने बताया की महाकाल भक्त , इंदौर निवासी सुप्रसिद्ध गायक श्री किशन भगत जी अपने भजनों की सुमधुर प्रस्तुति देंगे ।

मित्र मंडल , सदर बाज़ार राजनांदगाँव के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया की मशहूर भजन गायक किशन भगत एक से बढ़कर एक प्रस्तुति आज तक दे चुके हैं ।

इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक किशन भगत मेरी फूलों की दुकान मेरा बन गया मकान…महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए… जैसे गीतों को लेकर मशहूर हैं । समिति के सदस्यों ने सुप्रसिद्ध भजनों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में संस्कारधानी वासियों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है ।

यह जानकारी आकाश चोपड़ा न्यूज़ पोर्टल Rjn24x7news दी है