संत कंवर राम साहेब का भव्य नाट्य कार्यक्रम – अध्यक्ष पूज्य पंचायत मनूमल मोटलानी छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी द्वारा सिंधु संस्कृति एवं विरासत नाटक का भव्य मंचन

55

सिंधुडिय़ जो सरताज ..

…संत कंवर राम साहेब का भव्य नाट्य कार्यक्रम – अध्यक्ष पूज्य पंचायत मनूमल मोटलानी छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी द्वारा सिंधु संस्कृति एवं विरासत नाटक का भव्य मंचन

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ सिंधी एकादमी एवं पूज्य पंचायत हेमू कालाणी नगर के संयुक्त तत्वाधान मे आगामी 30 जुलाई 2023 रविवार को सिंधी यूथ विंग नागपुर एवं अमरावती के कलाकारों द्वारा स्थानीय गोविंदसिंग निर्मलकर ऑडिटरियम गौरव पथ मे सिंधुडिय़ जो सरताज कंवर सिंधी नाट्य कार्यक्रम का भव्य आकर्षक डिजि़टल लाइटिंग इफेक्ट्स के साथ मंचन समय रात्रि 7:30 से 10 बजे तक किया जाएगा,

कार्यक्रम उपरांत रात्रि 10 बजे भोजन की व्यवस्था की गई है।सभी सामाजिक बंधुओं से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील करते हुए सिंधी अकादमी के डायरेक्टर अशोक पंजवानी ने प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सिंधी समाज की सभ्यता संस्कृति और विरासत का परिचय है।

यह कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ में हर जिले में आयोजित की जा रही है। समाज के सभी सदस्यों से आग्रह है कि इस कार्यक्रम में जरूर आवे और कार्यक्रम का लाभ उठावें।