संगठन के प्रति समर्पित नेता थे उदय मुदलियारः पाटिलाकांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए सदैव प्रयासरत रहे उदय भैया- कुलबीर

84

संगठन के प्रति समर्पित नेता थे उदय मुदलियारः पाटिलाकांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए सदैव प्रयासरत रहे उदय भैया- कुलबीर

शहर जिला कांग्रेस ने मनाई शहीद स्व. उदय मुदलियार जी की जयंती पर उनके विचारों को किया याद

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज जी के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में 31 जुलाई सोमवार को स्थानीय कांग्रेस भवन में शहीद स्व.उदय मुदलियार जी की जयंती पर संगोष्ठी सभा आयोजित कर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए उनके योगदानों को याद किया गया।

संगोेष्ठी सभा का संचालन करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि संगोष्ठी सभा में सर्वप्रथम शहीद स्व.मुदलियार जी की तैलचित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर स्व.मुदलियार अमर रहे के नारे लगाते हुए संगोष्ठी सभा की शुरूआत हुई। इस दौरान अंत्याव्यवसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम बोर्ड के अध्यक्ष धनेश पाटिला ने शहीद स्व. उदय मुदलियार को नमन करते कहा कि स्व.उदय जी छात्र जीवन से राजनीति की शुरूआत करते हुए लगातार संगठन के प्रति समर्पित रहे।

संगठन ने जो भी उन्हें जिम्मेदारी दी वह बखूबी निभाया। हमने एक निष्ठावान साथी खो दिया जो गरीब किसानों के हक के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे। एक विधायक के तौर अपनी अमित छाप छोड़ी है वे सैदव युवाओं को संगठित व आगे बढ़ाने प्रयासरत रहे हैं। हमने आज यह संकल्प लिया है कि उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाकर उनके सपनों को साकार करेंगे।खादी एवं ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल ने अपने साथ बिताएं पलों को याद करते हुए कहा कि छात्रजीवन से राजनीति शुरू करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष फिर शहर अध्यक्ष उसके बाद अविभावित मध्यप्रदेश के विधायक बनकर सबके चहते हुए। उदय जी का सबसे बड़ी खासियत यह रही कि लोगों की अलग-अलग विचार, मतभेद होने के बाद भी उसे संगठित करने की बेजोड़ रणनीति की परख थी।

संगोष्ठी सभा को शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व बस्तर प्रभारी एवं विधायक शहीद स्व. मुदलियार सफल राजनेता एवं कुशल नेतृत्व के धनी थे। श्री छाबड़ा ने कहा कि वे युवाओं के प्रेरणास्तोत्र थे तथा उनकी कांग्रेस संगठन के प्रति अटूट आस्था थी। उनके बताएं हुए मार्ग पर सभी को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है।

स्व.मुदलियार जी की कही हुई बातें अविस्मरणीय है। श्री छाबड़ा ने 25 मई 2013 के झीरम घाटी की घटना को याद करते हुए कहा कि यह हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण दिन रहा है ऐसे कांग्रेस के नेता को हमने खोया है जो दिन रात कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में लगे रहते थे। जिसे हम कांग्रेसजन कभी भूला नहीं पाएंगे।संगोष्ठी सभा पश्चात कांग्रेसजनों ने गायत्री मंदिर स्थित स्व. उदय मुदलियार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

संगोष्ठी सभा को कमलजीत सिंह पिन्टू, रमेश डाकलिया, प्रदेश महासचिव थानेश्वर पाटिला, अल्पसंख्यक उड़िसा प्रभारी अब्दुल कलाम, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने संबोधित किया।इस दौरान प्रमुख रूप से छग युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, छग अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, महामंत्री नरेश शर्मा, रौशनी सिन्हा, सेवादल अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, मोहिनी सिन्हा, योगेन्द्र प्रताप सिंह, पार्षद सिद्धार्थ डोंगरे, दुलारी साहू, पूर्णिमा नागदेवे, एल्डरमेन मामराज अग्रवाल, गेमु कुंजाम, प्रज्ञा गुप्ता, मनीष गौतम, अब्बास खान, अतुल शर्मा, नरेश साहू, अरशद खान, भोला यादव, शैलेन्द्र ठावरे, सुरेन्द्र देवांगन, संदीप सोनी, चेतन भानुशाली, आशीष सोनकर, फरमान अली, दुर्गा देवांगन, खिलेश बंजारे, मोहन चुनुरकर, अभिमन्यु मिश्रा, नासिर खां, संदीप जायसवाल, सालिकराम कोसा, चंद्रशेखर वैष्णव, संदीप शर्मा, रेखा घोड़के, गिरधारी कौशिक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। संगोष्ठी सभा में उपस्थित रहे कांग्रेसजनों का शहर कांग्रेस महामंत्री झम्मन देवांगन ने आभार व्यक्त किया।