शहीद जवानों की शहादत व संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर छात्र युवा मंच का विशाल रक्तदान शिविर
शहीदों की याद में प्रतिवर्ष 12 जुलाई को रक्तदान शिविर आयोजित कर युवाओं मे मानव जीवन बचाने, रक्तदान कर सेवा का जज्बा जागृति करने वाली रक्तवीर संगठन छात्र युवा मंच अपना 12 वां स्थापना वर्ष शहर के शंकरपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित कर
12 जुलाई 2009 में मानपुर के मदनवाड़ा क्षेत्र के कोरकोट्टी में शहीद हुए पुलिस अधीक्षक व्ही के चौबे सहित 29 जवानों की शहादत को नमन करते हुए रक्तदान कर मनाएगा, छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेश संयोजक नागेश यदु ने बताया कि 12 जुलाई 2009 मे शहीद हुए जवानों की याद में छात्र युवा मंच परिवार प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करती है
और संगठन का स्थापना वर्ष भी 12 जुलाई के दिन ही मनाया जाता हैं इस 12 वर्षो मे संगठन का यह 78 वा शिविर होगा हमारा उद्देश्य समाज में रहकर ही राष्ट्र की सेवा करने के लिए युवाओं को जागृत करना और रक्तदान को जन अभियान बनाकर मानव जीवन की रक्षा करना है इस अभियान में हम विगत 12 वर्षों से निरंतर काम कर रहे हैं
शहीद जवानों की याद में प्याऊ घर पौधारोपण वाचनालय, बुक बैंक, रक्तदान शिविर जैसे सेवा कार्य कर युवाओं में राष्ट्रीय सेवा भाव के प्रति जागृत किया है इस वर्ष भी 12 जुलाई के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जन समुदाय को जोड़ने के लिए रक्तदान बनेगा जन अभियान समिति जिला रक्त वीर संगठन संघ देवांगन समाज साहू समाज वैष्णव समाज ठेठवार यादव समाज युवा संगठन, बौद्ध समाज, रवि दास समाज,विभिन्न समाजो सहित शैक्षणिक संस्थान तथागत पीएससी ट्यूटोरियल्स, भवानी व्यायाम शाला को जोड़ कर शहीदों की शहादत को नमन करने का प्रयास किया है
राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम में जिले के समस्त राजनीतिक पार्टी जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम प्रशासन के समस्त पदाधिकारी कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है, इस विशाल रक्तदान शिविर मे मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक व नंदगांव ब्लड बैंक मेडिकल सुविधाएं प्राप्त होगी