शहर को संवारने भाजपा सरकार से मिली 5 करोड़ से अधिक की सौगात – किशुन यदु

203

*शहर को संवारने भाजपा सरकार से मिली 5 करोड़ से अधिक की सौगात – किशुन यदु

नेता प्रतिपक्ष ने आभार माना, कहा – कांग्रेस शासन में जूझता रहा शहर अब चमन बनेगा*

राजनांदगांव। नगर निगम राजनांदगांव मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की सरकार से तकरीबन सवा 5 करोड़ के निर्माण कार्यों की स्‍वीकृति मिली है। नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय से तीन अलग-अलग स्‍वीकृति आदेशों में अधोसंरचना मद और 15वें वित्‍त के तहत करोड़ों के कार्य हेतु राशि मिली है।

नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि – पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में शहर पांच सालों तक फंड के लिए जूझता रहा। लेकिन भाजपा सरकार ने अपने तीन महिने के संक्षिप्‍त कार्यकाल में ही शहर की दशा-दिशा बदलने के लिए बड़ी और आवश्‍यक स्‍वीकृतियां दी हैं। इससे शहर का विकास दोगुनी रफ्तार से होगा। नगर की सड़कें, नालियां, शौचालय, भवन निर्माण तेज गति से होंगे। उन्‍होंने कहा कि – बीते महिनों में भाजपा पार्षद दल ने उपमुख्‍यमंत्री अरुण साव से मुलाकात कर शहर की स्थिति से उन्‍हें अवगत कराते हुए विकास कार्यों के लिए स्‍वीकृति का निवेदन किया था। उन्‍होंने तब भी शहर के विकास में किसी तरह का विघ्‍न न आने का आश्‍वासन दिया था और जल्‍द ही प्रस्‍तावित कार्यों के लिए राशि प्रदाय किए जाने की बात कही थी।

यदु ने कहा कि – करोड़ों की इस स्‍वीकृति से शहर की अधोसंरचना मजबूत होगी। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय, विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्‍यमंत्री अरुण साव, सांसद संतोष पांडे व पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, अभिषेक सिंह व रमेश पटेल का आभार व्‍यक्‍त करते हुए किशुन यदु ने कहा कि – इन स्‍वीकृतियों और शहर के विकास के लिए भाजपा समर्पित है। स्‍थानीय विधायक व विस अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह की मंशा इस शहर को उन्‍नत और विकसित बनाने की रही है। इस दिशा में भाजपा की सरकार में प्रयास और भी तेज होंगे।

शासन ने अधोसंरचना मद से 54 लाख 65 हजार के तहत वार्ड क्रं. 15 डॉ. बल्देवप्रसाद मिश्र वार्ड में सखी सेंटर के पास माखियार समाज सामुदायिक 6.50 लाख, वार्ड क्रं. 44 में कमला कॉलेज के पीछे सी.सी. रोड निर्माण कार्य 5.00 लाख, वार्ड क्रं. 34 कन्हारपुरी में सतनाम चौक के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50 लाख, वार्ड क्रं. 34 कन्हारपुरी में गुरूघासीदास भवन के पास शौचालय निर्माण कार्य 5.15 लाख, वार्ड क्रं. 41 झुलेलाल वार्ड में बसंतपुर साहू सदन जिला अस्पताल के पास डोम निर्माण 10.लाख, वार्ड 01 बजरंगपुर नवागांव के तालाब के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50 लाख, वार्ड क्रं. 03 मोतीपुर तालाब के निचें चंदन नगर में नाली निर्माण कार्य 5.00 लाख, वार्ड क्रं.40 में गौरवपथ से समता भवन के पीछे तक नाला निर्माण कार्य10.00 लाख की स्‍वीकृति दी है।

इसके अलावा अधोसंरचना मद से एक करोड़ 26 लाख 28 हजार रुपए की स्‍वीकृति मिली है। इसके तहत वार्ड क्रं. 32 विकास नगर लखोली में गार्डन के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 20.00 लाख, वार्ड क्रं. 19 वर्धमान नगर इंडस्ट्रीयल एरिया में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 25.00 लाख, वार्ड क्रं. 03 मोतीपुर मिडिल स्कूल के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 25.00 लाख, वार्ड क्रं. 02 नवागांव रविदास पारा में स्थित सामुदायिक भवन में बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य15.00 लाख, वार्ड क्रं. 23 सहदेव नगर (अनुपम नगर) पंजवानी घर के बाजू में उद्यान निर्माण कार्य 25.00 लाख, वार्ड क्रं. 24 सिंधी कालोनी लालबाग गली नं. 01 में पी.सी.सी. सडक निर्माण कार्य 10.00 लाख, वार्ड क्रं. 24 सिंधी कालोनी लालबाग गली नं. 01 में प्रजापति ब्रम्कुमारी के बाजू गार्डन निर्माण कार्य 6.28 लाख के निर्माण कार्य होगी।

सबसे ज्‍यादा बड़ी स्‍वीकृति 15वें वित्‍त आयोग के तहत स्‍वीकृत कामों के लिए मिली है। इस मद से 3 करोड़ से अधिक के विकास कार्य किए जाएंगे। इसमें वार्ड क्रं. 1 चौबे तालाब के पास राहुल चौबे से धांसू साहू तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 10.00 लाख, वार्ड क्रं. 2 में सामुदायिक भवन से बरबटी कुंआ तक नाला निर्माण कार्य 10.00 लाख, वार्ड क्रं. 3 रवि दास मोहल्ले में युवराज जगने से शिव मंदिर तक नाला निर्माण कार्य 15.00 लाख, वार्ड क्रं. 7 अमित चंद्रवंशी के घर से शीतला मंदिर तक

पीसीसी रोड निर्माण कार्य 10.00 लाख, वार्ड क्रं. 8 कृष्णा के घर से रामकुमार घर तक एवं मोतीपुर तालाब के पास सी.सी. एवं रोड निर्माण कार्य 15.00 लाख, वार्ड क्रं. 9 शंकरपुर हास्पीटल के पास एवं सुलभ शौचालय के पास नाली एवं पी.सी.सी. रोड निर्माण कार्य17.03 लाख, वार्ड क्रं. 15 दावा प्रेस से एसएलआरएमसेंटर तक पीसीसी रोड निर्माण कार्य 7.29 लाख, वार्ड क्रं. 16 में जिला पंचायत कार्यालय के पीछे एवं सिविल लाईन के पास नाली निर्माण कार्य 19.32 लाख, वार्ड क्रं. 18 में प्रिंसेस अपार्टमेंट के पीछे डीवाय घर से पटवारी घर तक एवं शिलाथीजन स्कूल से एकता चौक तक पीसीसी रोड निर्माण कार्य 10.00 लाख, वार्ड क्रं. 24 लालबाग गली नंबर 10 में नाली निर्माण कार्य 10.00 लाख, वार्ड क्रं. 26 में जुनी हटरी में विजय करने के घर से जुगल किशोर घर तक सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य 10.00 लाख, वार्ड क्रं. 28 अग्रसेन भवन के पास चबूतरा से कैलाश लॉज तक पीसीसी रोड निर्माण एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य 10.00 लाख, वार्ड क्रं. 31 केसर नगर सुधांशु जोशी घर से घनश्याम वाल्मिकी एवं साहू के घर से चंद्राकर घर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य10.00 लाख, वार्ड क्रं. 34 में अमरनाथ साहू के घर से मस्जिद तक नाला निर्माण कार्य 15.00 लाख, वार्ड क्रं. 36 में संजय नगर गार्डन क्षेत्र कोसरे मोहल्ला, दुर्गा चौक से हनुमान 15 मंदिर तक पीसीसी रोड निर्माण कार्य एवं मनीष यदु जीतु महोबिया घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य 10.00 लाख, वार्ड क्रं. 37 में नेपाली गली, तेली पारा, रामदेव बाबा मंदिर से सुरेश नाई घर तक नाली निर्माण कार्य 10.00 लाख, वार्ड क्रं. 38 दिग्विजय वार्ड गांधी चौक से किल्लापारा तक नाला निर्माण कार्य 10.00 लाख, वार्ड क्रं. 40 बर्फ फैक्ट्री से हाट बाजार तक नाला निर्माण कार्य 10.00 लाख, वार्ड क्रं. 43 प्रभा नगर में सेवक साहू के घर से मोरध्वज साहू घर तक जल धारा चौक में माखन बढ़ाई घर से पुन्ना राम के घर तक और राजू मानिकपुरी के घर से पोखन साहू, घर तक शिकारी पारा में सी.सी. रोड एवं पाथवे निर्माण कार्य 10.00 लाख, वार्ड क्रं. 44 बजरंग चौक में कृष्णा मंदिर तक नाला निर्माण कार्य 10.00 लाख, वार्ड क्रं. 45 अटल आवास 150 क्वार्टर क्षेत्र से आंगन बाड़ी तक नाली एवं रोड निर्माण कार्य 10.00 लाख, वार्ड क्रं. 48 कोठार पारा एवं गोड पारा में मनीष यदु से टाम सर के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 10.00 लाख, वार्ड क्रं. 50 सिंगदई ठाकुरदेव स्थल से सोहन चकधारी के घर मुक्तिधाम रोड सिंगदई में पीसीसी रोड निर्माण कार्य 10.00 लाख, वार्ड क्रं. 19 वर्धमान नगर में शिव मंदिर के पास से रामजी भारती के घर तक नाली निर्माण कार्य 19.50 लाख, चिखली वार्ड क्रं. 06 चिखली थाना के पीछे से खैरागढ़ रोड तक नाला निर्माण कार्य 39.53 लाख, वार्ड क्रं. 19 शक्तिनगर 18 एकड़ से सागर गोलछा से लालू पटेल घर तक नाली निर्माण कार्य 19.83 लाख, वार्ड क्रं. 19 वर्धमान नगर मदन जैन के घर तक शरद वर्मा के घर पीसीसी. रोड निर्माण कार्य 19.86 लाख के निर्माण किए जाएंगे।