शनि देव धाम परिवार रानी सागर में हरेली अमावस्या पर महाआरती 17 जुलाई शाम 7 बजे
सैकोड़ो की संख्या में श्रद्धालु द्वारा महाआरती का आयोजन आज शनि देव जन्मोत्सव पर स्थानीय रानी सागर तट पर स्थित भगवान शनि देव मंदिर में शनिदेव धाम परिवार एवं समस्त भक्तगण द्वारा एक साथ शाम 7 बजे भव्य महाआरती किया जाएगा l
महाआरती में 1100 थाली दीपो से सज्जित कर श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा समस्त नगरवासी के सुख समृद्धि एवं सुखमय जीवन की कामना हेतु सुबह हवन एवं पूजापाठ किया जाएगा इस अवसर पर हरेली होने के कारण चंदन तथा रुद्राक्ष के पौधे लगाए जाएंगे इस माध्यम से आम जनता को भावनात्मक रूप से पर्यावरण से जोड़ने का आह्वान करने और संरक्षण पर विशेस ध्यान देने का संदेश दिया जाएगा
इस पुनीत अवसर पर शनि देव धाम परिवार के संयोजक राकेश ठाकुर ने समस्त नगरवासी को परिवार सहित उपस्थिति का निवेदन के साथ आग्रह किए हैं