शक्ति धाम मां महाकाली मंदिर बापूटोला में नवरात्रि की तैयारी पूर्ण

2

राजनांदगांव। शक्ति धाम धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा शक्ति धाम मां महाकाली मंदिर बापुटोला वार्ड क्रमांक 1 में शारदीय नवरात्रि की संपूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली गई है। हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि की बड़ी धूम रहेगी। इस वर्ष नवरात्रि का एकम 15 अक्टूबर, दिन रविवार से प्रारंभ हो रहा है। इस दिन ज्योति कलश घट स्थापना की जाएगी। 19 अक्टूबर, दिन गुरुवार के पंचमी के अवसर पर माता रानी का विशेष श्रृंगार महाआरती व भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है। 22 अक्टूबर, दिन रविवार को संध्या 3 बजे अष्टमी की पूर्णाहुति हवन एवं महाप्रसादी का कार्यक्रम रखा गया है। 23 अक्टूबर, दिन सोमवार को नवमीं के दिन ज्योति कलश विसर्जन व शोभायात्रा का कार्यक्रम संध्या 5 बजे रखा गया है।
मंदिर के संस्थापक व गुरुजी हरीश यादव ने बताया कि इस नवरात्रि के पावन पर्व पर विश्व कल्याण हेतु सात दिवसीय 16 अक्टूबर 23 से 22 अक्टूबर 23 तक रोज अघोर रुद्र महायज्ञ का विशेष आयोजन रखा गया है। समिति के सदस्यों द्वारा समस्त भक्तजनों से अनुरोध किया गया है कि इस पावन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेवे।