राजनांदगांव। शहर के वार्ड नंबर 1 बाबुटोला में स्थित शक्तिधाम मां महाकाली मंदिर में 5वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु एवं चिखली थाना प्रभारी नरेश कुमार बंजारे भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर रक्तदान व वृक्षारोपण भी किया गया। साथ ही विभिन्न समाज के समाज प्रमुखों का सम्मान भी किया गया।
5 जुलाई को शहर के बाबुटोला स्थित शक्तिधाम मां महाकाली मंदिर का 5वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप प्रांत सहसंगठन मंत्री नंदूराम साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में चिखली थाना प्रभारी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व सांसद व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, विहिप प्रान्त सहसंगठन मंत्री नंदूराम साहू, चिखली थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने भी पौधे लगाए।
मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री यादव ने समिति की रक्तदान व वृक्षारोपण कार्यक्रम की मुक्तकंठ से सराहना की एवं निकट भविष्य में ऐसे जनकल्याण कार्यक्रमों में अपनी पूरी सहयोग व सहभागिता की बात कही। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि किशुन यदु, चिखली थाना प्रभारी नरेश कुमार बंजारे, अध्यक्षता कर रहे नंदूराम साहू ने कार्यक्रम को जनसेवा व युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत बताया। इस अवसर पर 51 यूनिट रक्तदान किया गया। शक्तिधाम मां महाकाली मंदिर व शक्तिधाम मंदिर की सेवा संस्था शक्तिधाम धर्मार्थ सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में समिति व संस्था प्रमुख गुरुदेव हरीश यादव, गुरुमां श्रध्दा यादव, श्रीमती ज्योति वर्मा, अध्यक्ष अखिलेश बंजारा, संरक्षक दुर्गाप्रसाद यादव, भोजराम वर्मा, भगवती निषाद, कौशल दास मानिकपुरी, पितांबर देवांगन, चंद्रेश, किशन चौरसिया, प्रांशु भरतद्वाज, राजीव सिंह, इंद्रजीत साहू, लोकेश, रूपेंद्र, अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के युवा नेता व समाजसेवी दुर्गेश यादव, पूर्व पार्षद श्रीमती जमुना साहू, भैरव सिंह सहित समिति एवं शहर व दूरस्थ क्षेत्रों से आये बंधुओं ने सहर्ष 51 यूनिट रक्तदान किया। समाज प्रमुखों में महेश यादव, राधे यादव, नाथूराम सिन्हा, अनिल कौशिक उपस्थित हुए। स्थापना दिवस पर उपस्थित सभी समाज के समाज प्रमुखों ने समिति के इस एक मंच पर कार्यक्रम के माध्यम से सम्मान करना सभी समाज को एक साथ जोड़ने की दिशा में अभिनव पहल बताया। कार्यक्रम के तहत विभिन्न समाज के समाज प्रमुखों ने भी वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए हर वर्ग को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं रक्तदान करने के संदेश दिए।
स्थापना दिवस के अवसर पर विहिप जिला महामंत्री अनुप श्रीवास, पीलेश्वर देवांगन, पूर्व पार्षद श्रीमती मीना यादव, शम्भू वर्मा, शीलू यादव, उपेंद्र यादव, थानेश साहू, श्यामू साहू, अक्षय, टेकराम भार्गव, दिग्विजय, सारंग, कुशल, विकास, लव, राकेश सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।