वेदांग पब्लिक स्कूल में गुरू पूर्णिमा श्रद्धापूर्वक मनाया गया
राजनांदगांव. सांकरा सोमनी राजनांदगांव में चक्रधर कत्थक कल्याण केन्द्र संगीत महाविद्यालय द्वारा संचालित वेदांग पब्लिक स्कूल सांकरा में गुरूपूर्णिमा छात्र-छात्राओं द्वारा परंपरा अनुसार गुरूपूर्णिमा संस्था के संस्थापक डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा द्वारा गुरू चरण पादुका एवं गुरूओं का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया।
डॉ. सिन्हा ने शिक्षा में गुरूओं की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए कहा कि गुरू अपने शिष्यों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य करते है। गुरू दीपक की भाँति जलकर विद्यार्थियों के भविष्य को प्रकाशित करने का कार्य करते है। प्राचीन काल में हमारे इष्ट देवों के गुरू हुए महाऋषि संदीपनी जी भगवान श्री कृष्ण और सुदामा के गुरू हुए, भगवान राम के महाऋषि वाल्मीकी जी हुए. अर्जुन के गुरू आचार्य द्रोणाचार्य जी हुए।
हनुमान जी के गुरू सूर्यनारायण जी हुए इस प्रकार से हमारा प्राचीन इतिहास भरा हुआ है। इस अवसर पर वेदांग पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत करने वाले छात्र-छात्राओं को शाला की प्राचार्य श्रीमती गीतांजली सिन्हा एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा मंगल तिलक लगा कर गुरू पूर्णिमा एवं शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया.
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के साथ ध्यान एवं योग का तीन दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग के सुश्री प्रभा ठाकुर जी द्वारा छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास एवं कौशल उन्नयन से संबंधित ध्यान योग के माध्यम से नि:शुल्क प्रशिक्षण देगी. इस अवसर पर बड़े तादात में ग्रामवासी, पालकगण एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. उपरोक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से स्कूल के प्रशासक तुषार सिन्हा ने दिये.