विधायक निधि से रेवाडीह के वृंदावन चौक में लगेगा हाइमास्क लाइट….
रेवाडीह भाजपा कार्यकर्ताओं की माँग पर राजनांदगाँव के यशस्वी विधायक डॉ रमन सिंह जी ने सहमति प्रदान करते हुए हाइमास्क लाइट लगाने का आसवासन प्रदान किया था!….
.आज सर्वसहमति से वार्ड के वरिष्ठजनों व भाजपा के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत श्रीवास जी,पूर्व पार्षद मुकेश ध्रुव जी,जिला मंत्री भाजयुमो उज्जवल कसेर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं व वार्डवाशियों की उपस्थिति में स्थल का चयन कर आगामी नवरात्रि से पूर्व हाइमास्क लगाने हेतु निर्देशित किया गया!…
.वार्ड पार्षद की उपस्थिति केवल शासकीय कार्य होने के कारण शील मुहर लगाने हेतु थी,व वार्डवाशियों के सर्वसहमति से पार्षद द्वारा प्रस्तावित किए गये स्थल में परिवर्तन भी किया गया है!….
विगत दिनों रेवाडीह के राज इम्पीरियल होटल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में रेवाडीह के भाजपा कार्यकर्ताओं ने माँग की थी रेवाडीह के हृदय स्थल वृंदावन चौक के गौठान में हाइमास्क लाइट की अवशक्ता है जिससे पूरे निगम काम्प्लेक्स की दुकानों में,मेन रोड,बूढ़ादेव मंदिर प्रांगण,गौठान परिसर,श्रीराम मंदिर प्रांगण ,कृष्णा मंदिर प्रांगण दूधिया रोशनी से जगमगा उठेगा,आज हमारी माँग पूरी हुई विभागीय व्यक्ति द्वारा स्थल तय कर प्रक्रिया पूरी की गई हमारी माँग पूरी करने के लिए राजनांदगाँव के यशस्वी विधायक डॉ रमन सिंह जी,पूर्व सांसद अभिषेक सिंह जी,पूर्व सांसद मधुसूदन यादव जी,जिला अध्यक्ष रमेश पटेल जी मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी जी,अतुल रायज़ादा जी सहित इस नेक कार्य में हमे सहयोग प्रदान करने वाले आप सभी का रेवाडीह भारतीय जानता पार्टी परिवार की ओर से धन्यवाद आभार!