विधानसभा चुनाव 2023: हफीज खान ने राजनांदगांव विधानसभा से की दावेदारी

81

*विधानसभा चुनाव 2023: हफीज खान ने राजनांदगांव विधानसभा से की दावेदारी*

राजनांदगांव । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में दावेदारियों का सिलसिला चल रहा है कांग्रेस चुनाव प्रबंधन ने चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेसजनों को 17 से 22 अगस्त तक कांग्रेस भवन में अपने संबंधित कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के समक्ष आवेदन कर दावेदारी पेश करनी थी,

राजनांदगांव विधानसभा क्रमांक 75 से भी कई नेताओं कार्यकर्ताओं ने आवेदन प्रस्तुत किये हैं इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान ने भी दावेदारी हेतु आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली व सूर्यकांत जैन के हाथों सौंपा है ।

श्री खान छात्र राजनीति के समय से ही राजनांदगांव में सक्रिय रहे हैं छात्र संघ अध्यक्ष से ले कर एन एस यू आई अध्यक्ष, युवा कांग्रेस अध्यक्ष व शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हैं वे पूर्व में गौरी नगर वार्ड से 4 बार पार्षद निर्वाचित होने के साथ साथ नगर पालिक निगम राजनांदगांव में सभापति, नेता प्रतिपक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह कर अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं, श्री खान को 2019 में कांग्रेस की सरकार बनते ही राज्य अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनाया गया जिसके बाद उन्होंने सक्रिय रूप से प्रदेश भर का दौरा किया व शासन की योजनाओं का जनता को लाभ दिलाया

जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने उनपर भरोसा दिखाते हुए अल्पसंख्यक आयोग में उपाध्यक्ष के पद पर पदोन्नत किया श्री खान शहर के वरिष्ठ कांग्रेसी होने के साथ साथ वरिष्ठ अधिवक्ता भी हैं व पूर्व में अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं उनके चुनावी राजनीति के लंबे अनुभव व जनता से ज़मीनी स्तर के जुड़ाव का लाभ पार्टी को आगामी चुनाव में अवश्य प्राप्त होगा ।

आवेदन करने पश्चात श्री खान ने कहा कि दावेदारी करना एक प्रक्रिया है सभी इच्छुक व्यक्ति आवेदन करते हैं और फिर पार्टी आलाकमान फैसला लेती है यही पार्टी की रीति है कांग्रेस एक लोकतांत्रिक संगठन है जिसमे हर एक कार्यकर्ता की इच्छा जानी जाती है व उसके बाद अंतिम फैसला आलाकमान लेती है, राजनांदगांव से कांग्रेस का प्रत्याशी पंजा निशान होगा और इस बार विधायक डॉ. रमन सिंह के कुशासन को खत्म करते हुए राजनांदगांव का चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी ।उक्त मौके पर श्री खान के साथ नगर निगम के वरिष्ठ सभापति समद खान, प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा, एल्डरमैन झम्मनलाल देवांगन, जिला कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे, फ़िरोज़ अंसारी, भोला यादव आदि उपस्थित थे ।