वार्ड भ्रमण में वार्ड 18 व 19 में आयुक्त ने साफ-सफाई के अलावा निर्माण कार्य देखा

0

राजनांदगांव। नगर निगम का वार्ड भ्रमण अभियान प्रतिदिन जारी है। भ्रमण में निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता तकनीकि एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ प्रातः साफ सफाई एवं वार्डो में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर रहे है। निरीक्षण की कड़ी में उन्होंने कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उपअभियंता अशोक देवांगन व अनुप पाण्डे, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू, सह उद्यान प्रभारी दिलीप गिरी व प्र.पटवारी मिलिंद रेड्डी के साथ वार्ड नं. 18 व 19 के ममता नगर, वर्धमान नगर, 18 एकड क्षेत्र में साफ सफाई व निर्माण कार्य का जायजा लेकर निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने ठा.प्यारेलाल स्कूल परिसर में स्थित ग्रंथालय का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था करने अधिकारियों को निर्देशित किये।
आयुक्त श्री गुप्ता 18 एकड़ एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर कचरा पृथककरण की जानकारी लेकर सेंटर में साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्था सुचारू रूप से होने पर प्रसन्नता व्यक्त किये। उन्होंने स्वच्छता दीदीयों से कहा कि घर में ही कचरा पृथक करने लोगों को समझाईश देवे एवं शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करें। उन्होंने पूनम कॉलोनी ममता नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था देख सफाई कर्मियों से चर्चा कर हाजरी रजिस्टर चेक किया तथा अनुपस्थित कर्मचारियों के संबंध में जानकारी लेकर निर्धारित समय तक कार्य करने, सड़कों व गलियों की नियमित सफाई कर कचरा उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सड़क में मलमा व निर्माण समाग्री रखने पर मलमा मण्डप के तहत कार्यवाही करें।
आयुक्त श्री गुप्ता विकास कार्यो के निरीक्षण में वार्ड नं. 18 के ममता नगर गली नं. 05 में 15वें वित्त आयोग अंतर्गत नाली निर्माण, महाराजा सेल के बाजू गली में सीमेंट कांक्रीटिंग रोड निर्माण, अन्नपूर्णा समुदायिक भवन के पास भवन व उद्यान निर्माण के अलावा वार्ड नं. 19 हनुमान मंदिर आम्बेडकर चौक के पास सामुदायिक भवन व सौंदर्यीकरण कार्य तथा वर्धमान नगर में नाली निर्माण, शक्ति नगर में सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण कार्य का जायजा लेकर कार्य गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने शक्ति नगर में खराब सीमेंट कांक्रीटिंग रोड निर्माण को तोड कर पुनः किये जा रहे रोड निर्माण का जायजा लेकर शेष कार्य गुणवत्ता के साथ कराने तथा कार्य की मानिटरिंग करने के निर्देश तकनीकि अधिकारियों को दिये।
निरीक्षण की अंतिम कडी में आयुक्त श्री गुप्ता ठा.प्यारेलाल स्कूल परिसर में स्थित ग्रंथालय का जायजा लिया और ग्रंथालय में आने वाले पाठकों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रजिस्टर मेंटेन करें, जिसमें प्रतिदिन आने वाले पाठाकों की जानकारी हो, इसके अलावा पाठकों की सुविधा का भी ध्यान रखे। उन्होंने विद्युत व्यवस्था, पानी तथा बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करने कार्यपालन अभियंता श्री रामटेके को निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रतियोगी पुस्तके उपलब्ध करावे, उनकी सुविधा अनुसार ग्रंथालय खुली रखे।