वार्डवासियों को बेतरतीब खड़े वाहनों से मिलेगी राहत – कुलबीर0
शीतला मंदिर के परिसर में पार्किंग को लेकर वार्डवासियों की मौजूदगी में हुआ भूमिपूजन राजनांदगांव। शहर के अति व्यस्ततम वार्ड नम्बर 25 में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के चलते वार्डवासियों को पार्किंग के लिए काफी परेशानियांे का सामना करना पड़ता है।
वहीं वार्ड में बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के चलते आने-जाने वालों व आम जनता को काफी परेशानियां होती है। इसको लेकर वरिष्ठ पार्षद व शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा द्वारा विगत दिनों आयुक्त को पत्र लिखकर पार्किंग की सुविधा दिलाने की मांग रखी थी।
जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 07 अक्टूबर को वार्ड के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्राचीन शीतला मंदिर रोड दिग्विजय कालेज जाने वाले मार्ग में पार्किंग व्यवस्था को लेकर मंत्रोचरण के साथ भूमिपूजन समारोह हुआ।
इस संबंध में पार्षद व शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि वार्ड में पार्किंग नहीं होने के कारण काफी तकलीफ होती है, जिनका घर अंदर गलियों में है उनका वाहन गलियों में खड़ी करने से आने-जाने वालों को परेशानी होती है।मेरे चुनावी घोषणा पत्र में शामिल था कि वार्ड सुव्यवस्थित हो, वार्डवासियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले यही मेरा संकल्प है।
आज जिसको लेकर वार्ड के नागरिकों के सुझाव के अनुरूप मां शीतला मंदिर परिसर के पास गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था कर रहे हैं वहीं वाहनों को धूप, पानी से बचाने के लिए शेड व बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जाएगा एवं वाहनांे के देखरेख के लिए चौकीदार की व्यवस्था कर रहे है ताकि 24 घंटे वाहन चौकीदार के निगरानी में रहे।
भूमिपूजन के दौरान प्रमुख रूप से रामस्वरूप ठाकुर, अनिल ठाकुर, विष्णु ठाकुर, रिजवान गोरी, राजू यादव, बूथ अध्यक्ष यशवंत पवार, राहुल केमे सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
कुलबीर ने बताया कि सबकी सहमति से यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जायेंगे ताकि अपनी गाड़ियों को गाड़ी मालिक कभी भी मोबाइल के माध्यम से देख सके।