राजनांदगांव। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए ग्राम पदुमतरा में निःशुल्क योग शिविर का आयोजन 17 जून से 21 जून तक होगी। शिविर प्रभारी डा. हर्षा दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि संचालनालय आयुर्वेद योग शिविर एव प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एव होम्योपैथी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन एव राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के योजनानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी, राजनांदगांव के कुशल मार्गदर्शन में पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर ग्राम पदुमतरा में आयोजित होगी। उक्त शिविर में अनुभवी योग्य प्रशिक्षक द्वारा योग कराएंगे। साथ ही जटिल रोगों के लिए योग बताए जाएंगे। 17 जून से 21 जून तक चलने वाले निःशुल्क शिविर में प्रातः 6 बजे से मोटापा, बीपी, शुगर, थायराइड, साइटिका एवं रीढ़ की हड्डी से संबंधित सभी साध्य और असाध्य रोगों से योग आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से कैसे मुक्त हो सकते हैं। इस बारे में विस्तार से जानकारी एवं क्रियात्मक प्रशिक्षण दी जाएगी। सरपंच ललिता साहू ने क्षेत्र के ग्रामीण महिला, पुरुष, युवा-युवतियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर योग शिविर का लाभ लेने की अपील की है।