लखोली साहू समाज ने किया प्रतिभावान विद्यार्थियों सहित सुरक्षा सेवा में लगे व्यक्तियों का सम्मान
➡️ साहू समाज मोहल्ला समिति लखोली की सराहनीय पहल
राजनंदगांव । रचनात्मक कार्यों की कड़ी में साहू समाज मोहल्ला समिति लखोली ने महात्मा गांधी-‘लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर प्रतिभा शाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। इस अवसर पर सुरक्षा के क्षेत्र में समर्पण भाव से लगे व्यक्ति भी सम्मानित किए गए।
राष्ट्रीय सुरक्षा क्षेत्र में समर्पण भाव से लगे खिलावन साहू पिता जानुक राम साहू और वर्षा साहू पिता भानु दास साहू को 1100 – 1100 रुपए नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विद्यार्थी चंचल साहू पिता संतोष साहू कक्षा 12वीं को नकदी 1100 एवं प्रशस्ति पत्र तथा पायल पिता चितरंजन साहू कक्षा दसवीं को 700 रुपये नकद एवं प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया।
इन सभी के इस सम्मान पर उपस्थित जनों ने करतल ध्वनि से भी स्वागत किया। इस अवसर पर साहू समाज के अध्यक्ष प्रवीण साहू, पूर्व शिक्षक बृजभूषण साहू, पूर्व शिक्षक शत्रुघ्न साहू, पूर्व शिक्षक सोनू गुरुजी, पंच साहू, खेमा साहू, बृज साहू, जानुक साहू सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे।