लखोली के दुर्गा चौक में मनाई गई गांधी जयंती

19

लखोली के दुर्गा चौक में मनाई गई गांधी जयंती

राजनंदगांव ।* नगर निगम के वार्ड क्रमांक 36 लखोली के निवासियों ने लखोली स्थित दुर्गा चौक में बीते 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती हर्ष और उल्लास पूर्वक मनाई।

इस अवसर पर कांग्रेस के सक्रिय युवा नेता अमित जंघेल खासतौर से उपस्थित थे। उन्होंने वार्डवासियों के साथ मिलकर गांधी प्रतिमा पर माल्यावर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कांग्रेस नेता अमित जंघेल ने कहा कि हर वर्ष 2 अक्टूबर को देश भर में गांधी जयंती मनाई जाती है।

महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा की शक्ति से गुलाम देश भारत की स्वतंत्रता के लिये अंग्रेजों के खिलाफ अपने पूरे जीवन भर संघर्ष किया और भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्ति दिलाई।

साथ ही देश की आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी के योगदानों को याद करते हुए उनके अहिंसा के राह पर चलने के संदेश दिए।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद पोषण लाल साहू, सोनू राम साहू, नरेश कुमार साहू, थानु साहू , शत्रुघ्न साहू ( गुरुजी), खेमचन्द साहू, ब्रिज साहू, छबिलाल साहू, हीरा दास साहू, कृष्णा साहू, सुंदर साहू , हितेश साहू, तेजराम निषाद सहित वार्ड नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।