लक्ष्य निर्धारित कर प्रयास करे तो सफलता जरुर मिलेगा : निखिल द्विवेदी
राजनांदगांव। ग्राम धनगांव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनगांव मे शाला प्रवेशोत्सव बड़े ही हर्षोल्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल व युवा नेता निखिल द्विवेदी थे।
कार्यक्रम में नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। छात्र-छात्राओं को पुस्तके एवं साइकिलें बांटी गई। प्राचार्य ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि निखिल द्विवेदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शाला प्रवेश उत्सव मनाने का मूल उदेश्य बच्चों मे शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है ।
शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य को सुरक्षित बनाए।आगे कहा कि शिक्षा के साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों मे भी रुचि लेकर आगे बढे।लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करे तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है।यदि आप टाप करते है तो मुख्यमंत्री द्वारा हेली काप्टर की सैर भी कराया जाएगा।श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही परिवार, समाज व देश को उन्नति की ओर जा सकता है इसलिए प्रत्येक बच्चे का शिक्षित होना आवश्यक है। छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शिक्षा के प्रति लगनशीलता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
इस मौक़े पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जोगेश्वर देवांगन,रुपेश ठाकुर जनपद सदस्य, एन एस यु आई जिलाध्यक्ष अमर झा, युवा नेता रवि साहू,श्री मती प्रभा वैष्णव, खोम लाल साहू उपसरपंच समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं पालकगण, ग्रामवासी व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।