रास-गरबा नृत्य के साथ हुई, चौथी बागेश्वर धाम कावड़ यात्रा ,अर्जुनी से दोपहर पहुँची कावड़यात्रा
(पूर्व सैनिकगण, भिलाई, नागपुर पेण्ड्रा बिलासपुर से शामिल हुए भक्तगण)
राजनांदगांव/ संस्कारधानी में श्री बागेश्वर धाम कांवड यात्रा पूर्व उत्साह भक्तिभाव से बोलबम, हर हर महादेव, आदि भक्ति नारों के साथ गुड़ाखू लाईन होकर निकली ।
कावड़ यात्रा में शिव भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था । आज की चौथी कावडय़ात्रा में देश के रक्षक, देश की सेवा में अपना योगदान दे चुके पूर्व सैनिकगण भी पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा व उपाध्यक्ष रोशन ब्योहरे जी के साथ-साथ अन्य पूर्व सैनिक शामिल हुए । इसके अलावा, भिलाई, रायपुर, पेण्ड्रा बिलासपुर से भी श्री बागेश्वर धाम के भक्तगण प्रात: 5:30 बजे श्री बागेश्वर मंदिर पहुंचकर कावड़ यात्रा में श्रद्धा भक्ति के साथ शामिल हुए ।।
अर्जुनी(डोंगरगांव)से भी बड़ी संख्या में शिवभक्त गणो ने बागेश्वर धाम तक कावड़यात्रा निकाली, प्रातः अर्जुनी स्थित पवित्र शिवनाथ नदी से जल भरकर लगभग 20 कि.मी. पदयात्रा कर कावड़ लेकर दोपहर 4 बजे बागेश्वर धाम मंदिर पहुँचे, यहाँ उन्होंने बागेश्वर महादेव को जल अर्पण कर पूजा अर्चना की
आज की कावड़ यात्रा में नारीशक्ति शिवभक्त सेविकाओं का विशेष उत्साह रहा, उन्होने कावड़ यात्रा के पश्चात् श्री बागेश्वर महादेव धाम में जल अर्पण करने के पश्चात शिव शंकर भोलेनाथ के भक्ति रस से सराबोर होकर मंदिर में नृत्य व रास गरबा कर उत्सव सा माहौल बना दिया ।
जिसमें शिवभक्तगण बागेश्वर धाम के सेवकगण व जयशंकर महाराज ने भी शिवभक्ति में लीन होकर, डमरु के साथ नृत्य किया । कावड़ यात्रा के पश्चात्, मंदिर में महाआरती सभी भक्तों द्वारा की गई । तथा अगली कांवड़ यात्रा में आने के संकल्प के साथ ही शिवभक्तगणों ने विराम लिया ।