राष्ट्रीय सेवा योजना टोली के भावी शिक्षकों ने लोकतंत्र के महापर्व मतदान के लिए मानव श्रृंखला बनाकर किया जागरूकता अभियान की शुरुआत

103

*राष्ट्रीय सेवा योजना टोली के भावी शिक्षकों ने लोकतंत्र के महापर्व मतदान के लिए मानव श्रृंखला बनाकर किया जागरूकता अभियान की शुरुआत*

लोकतंत्र की सबसे खूबसूरत व्यवस्था है मतदान और मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जाते हैंl इनमें से स्वीप अभियान प्रमुख है,इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना कॉन्फ्लुएंस कॉलेज द्वारा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल भानपुरी के सैकड़ो विद्यार्थियों के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला बनाई गई l

प्रो. विजय मानिकपुरी(स्वीप नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी) ने बताया कि कॉलेज में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान को प्रेरित करने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैंl इसी क्रम में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला “मेरा वोट”लिखकर प्रेरित करने का प्रयास किया गया,मानव श्रृंखला का उद्देश्य विद्यार्थियों द्वारा अपील है कि सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो,छात्रों द्वारा नारे लगाकर जागरूकता संदेश दिया l

इस क्रम में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी समय में भाषण,रंगोली,वाद विवाद, पोस्टर,नुक्कड़ नाटक,मानव श्रृंखला,रैली जन जागरूकता संदेश अभियान,कविता एवं हस्ताक्षर प्रतिज्ञा अभियान एवं संकल्प प्रतिज्ञा अभियान चलाया जाएगाlकार्यक्रम का मूल उद्देश्य मतदान के प्रति मतदाताओं को शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु प्रेरित करना है आज युवा मतदाता,महिला मतदाता साथ ही साथ दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाता के लिए विशेष आह्वान है कि वह अपने अधिकार कम कर्तव्य के प्रति प्रेरित होकर मतदान में सहभागिता निभाएंl

प्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने कहा कि जब प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेवारी मतदाता के रूप में पूर्ण करेंगे तो लोकतंत्र मजबूत और खूबसूरत होगी,इसीलिए महाविद्यालय के विशेष जनजागरूकता अभियान का मूल उद्देश्य नव मतदाताओं को अपने अधिक मताधिकार का उपयोग करने अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना हैl

मानव श्रृंखला बनाने में मुख्य रूप से महाविद्यालय के रासेयो के स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के कैम्पस एम्बेसडर जितेंद्र साहू एवम् अनामिका साहू सहित कोमल,शाहरुख,मोनिका, मनजीत,पल्लवी,तामेश्वरी,मौसमी पायल,प्रतिभा,चंद्रप्रभा,प्रीति,हिलेश्वरी वर्षा,पार्वती एवं महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. विजय मानिकपुरी एवं शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भानपुरी के प्राचार्य ज्योति विनोद तथा शिक्षकगण शीतल दास,लक्ष्मी अमेला,नन्हू रामनेताम, पंकज शुक्ला, नीरेंद्र नीलम साहू, शोमू प्रसन्न के संयुक्त प्रयास से यह संदेश परक मानव श्रृंखला का निर्माण किया गयाl

स्वीप कार्यक्रम के कैंपस एंबेसडर जितेंद्र साहू और अनामिका साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि मानव श्रृंखला के द्वारा यह संदेश देते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने संशोधन करने और अठारह वर्ष पूर्ण करने वाले युवक यूतियों को अपील करने के साथ-साथ शट प्रतिशत वोट भी मानव श्रृंखला निर्माण का उद्देश्य हैl इस प्रकार से अनेक विधाओं द्वारा जनजागरूकता अभियान हमारी टीम द्वारा किया जाएगा और भारत निर्वाचन आयोग स्वीप कार्यक्रम की मंशा शत प्रतिशत मतदान युवाओं के नेतृत्व से होगा जिसमें विद्यालय, महाविद्यालय और समाज के सभी मतदाताओं का योगदान प्राप्त करने में हम सफल होंगेl

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भानपुरी (प्राचार्य) ज्योति विनोद ने अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु संकल्प दिलाया जाना सराहनीय पहल एवं जागरूकता परक हैlमहाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल,संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त से अभियान की सराहना कीl ऐसे अभियान से मताधिकार का उपयोग करने हेतु समाज के प्रत्येक व्यक्ति शत प्रतिशत अपने योगदान प्रदान करेंगे l