राजीव दीक्षित मंच के द्वारा विचार संगोष्ठी 30 नवम्बर को

4

राजनांदगाँव। राजीव दीक्षित मंच छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगाँव इकाई के द्वारा आगामी शनिवार, 30 नवम्बर को स्वदेशी के प्रखर व मुखर वक्ता अमर बलिदानी भाई राजीव दीक्षित जी की जयंती व पुण्यतिथि के पुण्य स्मरण दिवस को स्वदेशी-दिवस के रूप में मनाते हुए विचार-संगोष्ठी आयोजित किया जावेगा। लेबर कालोनी, तुलसीपुर मार्ग में स्थित सामुदायिक भवन, प्रगति मैदान में अपराह्न 6 बजे से प्रारंभ होने वाले इस स्वदेशी विचार संगोष्ठी कार्यक्रम में शहर के स्वदेशी चिंतकों से उपस्थिति की अपील की जाती है।