राजनांदगांव के तीन विभूति राज्य अलंकरण-2024 से हुए सम्मानित

2

राजनांदगांव। भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले राजनांदगांव के तीन विभूतियों को राज्य अलंकरण-2024 से सम्मानित करते हुए उन्हें मानद् उपाधि प्रदान किया गया। डॉ. केएल टांडेकर प्राचार्य शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव को संत रविदास समता अवार्ड से नवाजा गया। डॉ. एसआर कन्नोजे सहायक प्राध्यापक शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव एवं पीआर झाड़े सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा, राजनांदगांव को बाबा साहब डॉ. अंबेडकर फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। 25 फरवरी को धमतरी में आयोजित प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन सम्मेलन में यह राज्य अलंकरण-2024 का सम्मान मुख्य अतिथि डॉ. केएल टांडेकर प्राचार्य के करकमलों से प्रदान किया गया। अकादमी के प्रांताध्यक्ष जीआर बंजारे ज्वाला लगातार 40 वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए 12 प्रकार के अवार्ड संतो महापुरुषों के नाम पर प्रदान कर रहे हैं। सभी उपस्थित गणमान्यजनों को प्रमाण-पत्र व शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ के 31 महान विभूतियों को इस अवसर पर राज्य अलंकरण 2024 से नवाजा गया।