महापौर हेमा देशमुख ने किया मोहारा जल संयंत्र गृह का आकास्मिक निरीक्षण

5

राजनांदगांव। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख मोहारा जल संयंत्र गृह का आकास्मिक दौरा किया और दो दिनों तक कम पानी आने के कारण की जानकारी लेकर एवं पीपीएम, सीएफएल, फिल्टर बेड व पंप हाउस का निरीक्षण कर क्लोरिंन की मात्रा, एलम की उपलब्धता आदि की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
महापौर श्रीमती देशमुख जल विभाग के प्रभारी सदस्य सतीश मसीह, पूर्व पार्षद अवधेश प्रजापति पार्षद प्रतिनिधि आशिफ अली के साथ मोहारा जल संयंत्र गृह का निरीक्षण कर दो दिनों तक कम पानी आने के कारण की जानकारी लेकर कहा कि विद्युत खराबी के कारण पेयजल प्रभावित हुयी है, लेकिन अन्य किसी प्रकार की खराबी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे, इसके लिये सभी मशीनरी दुरूस्त किया जावे। उन्होंने तकनीकी अधिकारियों से पंप हाउस, क्लोरिंन एवं एलम की उपलब्धता की जानकारी ली तथा जल संयंत्र गृह मोहारा के रॉ-वाटर एवं क्लीयर वाटर क्लोरिन गैस की जानकारी लेकर क्लोरिन की मात्रा सुनिश्चित करने, आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने जल संयंत्र गृह के अधिकारी/कर्मचारी को निर्देश दिये।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने अमृत मिशन के अधिकारियों से भी कहा कि प्लांट में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखे और आपके लोग प्लांट की सत्त मॉनिटरिंग करें। निरीक्षण उपरांत रॉ-वाटर एवं क्लीयर वाटर का सतत् परीक्षण करने एवं आगामी ग्रीष्मकाल में शहर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति निर्धारित समय पर आम नागरिकों को उपलब्ध कराने हेतु भी निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में सतत पेयजल आपूर्ति में कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये और इसके लिये आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता अनिमेष चंद्राकर, अमृत मिशन के राजेश पवार एवं शिफ्ट के कर्मचारी उपस्थित थे।