महापौर के लिए कांग्रेस से अमित खंडेलवाल की तगड़ी दावेदारी समर्थकों में भारी उत्साह पार्टी आला कमान से इन्हें ही टिकट देने की मांग

96

महापौर के लिए कांग्रेस से अमित खंडेलवाल की तगड़ी दावेदारी समर्थकों में भारी उत्साह पार्टी आला कमान से इन्हें ही टिकट देने की मांग

राजनांदगांव में महापौर का पद का आरक्षण सामान्य या अनारक्षित घोषित हो जाने के बाद वैसे तो बड़ी संख्या में दावेदार होने की संभावना है। लेकिन निगम में कांग्रेस की सत्ता बचाए रखने के लिए अमित खंडेलवाल को सशक्त दावेदार माना जा रहा है। इस संबंध में श्री खंडेलवाल का कहना है कि पार्टी अगर टिकट दे तो महापौर के लिए उनकी पूरी तैयारी है।

वही उनके समर्थकों का कहना है कि पार्टी वाला कमान को अंतिम फैसला अमित खंडेलवाल के नाम पर ही करना चाहिए। क्योंकि इनका जानदार बहुत बड़ा है उन्होंने पिछले निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने में कड़ी मेहनत की है वहीं लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने में दिन-रात मेहनत करके कोई कसर नहीं छोड़ी थी। साथ ही राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सत्ता रहने की दौरान आम जनता को योजनाओं का लाभ दिलाने में तथा योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने में पूरी ईमानदारी से मेहनत की है।

बात करें अमित खंडेलवाल की तो लगभग 20 वर्षो से कांग्रेस सेवादल में सक्रिय रहें व वार्ड में बूथ अध्यक्ष एवं वार्ड प्रभारी रहकर कांग्रेस पार्टी के लिए तन-मन-धन से समर्पित होकर कांग्रेस पार्टी की सेवा कर शहर में कांग्रेस पार्टी के लिए सभी कार्यक्रम एवं चुनाव में अपनी टीम के साथ कोविड-19 में मेडिकल व्यवस्था एवं हैदराबाद में फंसे वर्करों को राजनांदगांव वापस लाकर सक्रिय भूमिका निभायी एवं भारत जोड़ो यात्रा, साबरमती से राजघाट नईदिल्ली तक दाण्डी यात्रा में शामिल होकर भाग लिया। सेवादल के भारत देश में लगने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल के रूप में दायित्व निभाया व वर्तमान में अध्यक्ष शहर जिला-कांग्रेस सेवादल पद पर कार्यरत है।

शहरी क्षेत्रों में सेवादल के लिये कार्य निरन्तर कर रहे है।

राजनैतिक पृष्ठभूमि -श्री खंडेलवाल के पिता श्री मदन खण्डेलवा लगभग 30 वर्षों तक कांग्रेस सेवादल से जुड़े रहे। हमेशा भारत वर्ष में होने वाले शिविर एवं अधिवेशन में भाग लेना एवं ट्रैडिग लेकर छ.ग. कांग्रेस दल के प्रदेश प्रशिक्षण के रूप में अपना दायित्व निभाया । दादा जी स्व. श्रीराम जी लाल खण्डेलवाल (नेता जी) बांधा बाजार व चौकी क्षेत्र में नेताजी के नाम से प्रसिद्ध थे। व निष्ठावान व सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जीवन भर कांग्रेस की सेवा की व स्व. मोतीलाल जी वोरा जी का लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने में व लीड दिलाने में मह त्वपूर्ण भूमिका रही।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व खण्डेलवाल वैश्य महासभा के कार्यकारिणी सदस्य व समाजहित में हमेशा सक्रिय रहें। राजनीतिक गतिविधि -श्री खंडेलवाल कैलाश नगर वार्ड नं. 27, बूथ अध्यक्ष 2014 से 2018 पूर्व कोषाध्यक्ष छ.ग. प्रदेश कांग्रेस सेवादल, सन 2019 से 22 रायपुर से दुगली (धमतरी) पैदल यात्रा 2021-22 में साबरमती से दिल्ली राजघाट यात्रा में अजमेर से दिल्ली शामिल। 2022-23 में भारत जोड़ों यात्रा में राहुल गांधी जी के साथ शामिल।

समाजिक गतिविधि -श्री खंडेलवाल छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष खण्डेलवाल वैश्य युवा समाज परिषद रायपुर, अध्यक्ष केशर नगर पटेल नगर विकास समिति 2016 से वर्तमान, सदस्य जिला चिकित्सालय जीवनदीप समिति राजनांदगांव, कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य समाज छत्तीसगढ़, चेयरमेन राजनांदगांव खण्डेलवाल डेव्हलपमेंट फोरम, कन्फेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स राजनांदगांव ईकाई उपाध्यक्ष, छ.ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स सक्रिय सदस्य, बागेश्वर धाम मंदिर सक्रिय सदस्य, श्री खाटू श्याम मंदिर आयोजन प्रभारी एवं विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी।

चुनाव लड़ने का उद्देश्य – श्री खंडेलवाल जन सेवा एवं लोक कल्याण और कांग्रेस पार्टी की नीतियों का जन-जन तक ले जाना हैं।