मणिपुर राज्य में हो रही हिंसा को रोकने वहां तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करें – कुलबीर

20

मणिपुर राज्य में हो रही हिंसा को रोकने वहां तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करें – कुलबीर

हिंसा व महिलाओं पर हो रही तमाम अमानवीय कृत्य को लेकर शहर कांग्रेस ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव। केन्द्र व राज्य सरकार की असफलता व कानून व्यवस्था लचर होने की वजह से मणिपुर राज्य में पिछले तीन माह से दो समुदायों के बीच आपसी लड़ाई की वजह से हिंसा की आग भड़की हुई है, जिस वजह से वहां की महिलाओं से बर्बरतापूर्वक तमाम अमानवीय कृत्य हो रहे है।

जिसको लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा मणिपुर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि केंद्र व स्थानीय राज्य सरकार मणिपुर की हिंसा को रोकने के मामले में पूरी तरह अक्षम साबित हो रही है।

वहां के मां, बेटियांें के साथ बलात्कार जैसी घिनौनी वारदातें हो रही है। लगातार वहां के निवासियों की हत्याएं की जा रही हैं लेकिन मणिपुर में काबिज भाजपा सरकार इस हिंसा को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है और केंद्र सरकार भी अब तक इस पर लगाम नहीं लगा पाई है। जिसको लेकर गुरूवार 03 अगस्त को राष्ट्रपति महोदया के नाम से जिला कार्यालय में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस तरह की नाकारा मणिपुर सरकार को तत्काल बर्खास्त करने का मांग की व तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाया जाए जिससे वहां की हिंसा में काबू पाया जा सके और शान्ति व्यवस्था बहाल हो सके।

ज्ञापन के दौरान प्रमुख रूप से छग खादी एवं ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल, महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, महामंत्री हनी ग्रेवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, वरिष्ठ पार्षद सिद्धार्थ डोगरे, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष शकील रिजवी, खेलकूद प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनीष गौतम, राजेश चंदेल, आरएस चौबे, सुरेन्द्र देवांगन, अमित जंघेल, विशु अजमानी, मयंक सोनी, तौसिफ गोरी, राजा यादव, शुभम प्रजापति, तनवीर सिद्धकी सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।