भारत जोड़ो सम्मेलन में अब्दुल कलाम खान के नेतृत्व में शामिल होंगे कार्यकर्ता

9

राजनांदगांव। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर 14 सितंबर को राजधानी रायपुर आने वाले हैं। वे यहां अपने एक दिवसीय दौरे में श्री इमरान प्रतापगढ़ी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा आयोजित भारत जोड़ो सम्मेलन में प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं एवं आमजनों को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रीगण अपनी गरिमामयी उपस्तिथि से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगें।
इस कार्यक्रम में उड़ीसा के रायगढ़ा लोकसभा एसटी-एससी-ओबीसी मॉईनॉरिटी प्रभारी व कांग्रेस नेता अब्दुल कलाम खान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होने रायपुर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि-उक्त कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसजन उत्साहित हैं। देश में कांग्रेस ही एक ऐसा राजनीतिक दल है जिसने अल्पसंख्यक वर्ग को उसका असल अधिकार दिलाया है।
उन्होंने कहा की मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को पूरे देश मे अल्पसंख्यकों की बुलंद आवाज के रूप में जाना व माना जाता है। राज्यसभा सांसद के रूप में भी इमरान प्रतापगढ़ी का एक अलग ही अंदाज रहा है, वे अपने शायराना अल्फाजों से देश के मजलूमो की आवाज उठाते हुए राज्यसभा में सत्ता पक्ष को लगातार परेशान करते नजर आते हैं।