बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सरकारी नारे के हस्ताक्षर अभियान को जीवनदान सेवा संस्था की टीम ने आईना दिखाया

254

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सरकारी नारे के हस्ताक्षर अभियान को जीवनदान सेवा संस्था की टीम ने आईना दिखाया

कहां की जब बेटियों को बचपन में ही रेप करके मार दिया जाएगा और उनके अपराधी बेखौफ रहेंगे तो किसे शिक्षित करोगे और जो बेटियां बच गई है वह इन जैसे दरिंदों के डर से घर में दुबक के रहेगी इसलिए सरकार सबसे पहले इन बेटियों की सुरक्षा के लिए ऐसे दरिंदों को तत्काल फांसी दे

जिससे बेटियों की सुरक्षा पुख्ता की जा सके संस्था ने जिला कलेक्टर कार्यालय के अंदर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर के लिए लगे बोर्ड पर संस्था ने प्रशासन और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बेटियों को सुरक्षित करने के लिए बोर्ड पर लिखा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ यह नारा गलत है जब बेटियां बचेगी ही नहीं तो किसे पढाओगो

जहां 3 साल की 7 साल की बेटियों को रेप कर हत्या कर देते हैं उन अपराधियों को राजनांदगांव जिले में फांसी की सजा मिलने के बाद भी बिलासपुर हाईकोर्ट ने उन्हें उन्हें आदिवासी अनुसूचित जनजाति का बताकर उम्र कैद में तब्दील कर दिया गया है जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा हैं 2018 से 30/6/2022 तक राजनादगांव जिले में कुल 386 रेप केस हैं सही समय पर फांसी की सजा नहीं मिलने के कारण बेटीयो के साथ रेप और हत्या की घटना बढ़ते क्रम में है

संस्था लगातार बेटी बचाओ के क्षेत्र में कार्य कर रही है आज मुख्य रूप से जीवनदान सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र लाल जंघेल प्रदेश महासचिव हरीश भानूशाली , अंशुल कसार संस्था के सदस्य गजेंद्र कुमार साहू दिव्यांश साहू कबीर साहू यस साहू उपस्थित थे