बात हे स्वाभिमान के हमर पहली मतदान के – अमर झा

68

*बात हे स्वाभिमान के हमर पहली मतदान के – अमर झा*

प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देशानुसार जिला राजनांदगांव मे राजनादगांव NSUI जिला अध्यक्ष अमर झा के नेतृत्व मे शासकीय पंडित शिव कुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय सुरगी मे ” बात हे स्वाभिमान के हमर पहली मतदान के” अभियान का पोस्टर विमोचन कर सभी छात्र छात्राओं को अपना पहला मत छात्र हितैषी भूपेश सरकार को देने की बात रखी गई !

जिला अध्यक्ष अमर झा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा निरंतर छात्र हित का कार्य किया जा रहा है

जैसे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कॉलेज से लेके कॉलेज के छात्रों के लिए फ्री बस सुविधा की बात हो कोरोनो कॉल में ऑनलाइन परीक्षा निरंतर छात्रों की मांग पर मुख्यमंत्री भेट मुलाकात कार्यकर्म में प्रदेश में बहुत से नए महाविद्यालय प्रारंभ किए गए है होस्टल की संख्या में बडोतरी युवाओं को बेरोजगारी भते जैसे कार्य हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा किया गया है।

पंडित शिव कुमार शास्त्री महाविद्यालय में पोस्टर विमोचन के दौरान मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमर झा, जिला उपाध्यक्ष साहिल सागर, एनएसयूआई डोंगरगांव विधानसभा अध्यक्ष उज्जवल निर्मलकर, कॉलेज अध्यक्ष हेमंत साहू, जिला सचिव यमन शंडे, विवेक भगत,1. विवेक भगत ,सत्यम, ओमकार साहू, हुमेश पटेल, मीनल सिंह, मांडवी आशीष कुमार, प्रतिमा, तनुज, कीर्ति यादव, करीना सहारे, मुस्कान, रामकरन, तरुण, युगेंद्र सिंह, प्रशांत नेताम, उदेश कुमार, एवं अन्य छात्र छात्राएं और एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।