बागेश्वर धाम मंदिर में बैठक संपन्न,राम महोत्सव में पांच लाख दीपो से जगमगाएगी
संस्कारधानी उक्त दीप महोत्सव के ऐतिहासिक आयोजन में सुझाव सेवा सहभागिता हेतु
संस्कारधानी वासियों को अपना सेवा सहयोग सहभागिता देने इस दिन को ऐतिहासिक बनाने में राष्ट्रीय सद्भभावना एकता के साथ इस दीपोत्सव के आयोजन की ऐतिहासिक तैयारी हेतु अनेक सेवा,धार्मिक,सामाजिक संस्थाओं बड़ी संख्या में सेवाधारियो की उपस्थिति के साथ बैठक आज बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट उत्सव हॉल परिसर में आयोजित हुई
जिसमे श्रीराम दीप महोत्सव को धूमधाम से सभी की सहभागिता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया
रानी सागर शनि धाम के राकेश ठाकुर उपस्थित थे जिसने जिन्होंने पहले भी लाखों दिए प्रचलित कर चुके हैं