बचपन की यादें कार्यक्रम को कलेक्टर व आयुक्त ने सराहा बड़ों के अनुभव से सीख रहे हैं बच्चे हर रविवार सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक चौपाटी में होता रहेगा आयोजन

143

*बचपन की यादें कार्यक्रम को कलेक्टर व आयुक्त ने सराहा बड़ों के अनुभव से सीख रहे हैं बच्चे हर रविवार सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक चौपाटी में होता रहेगा आयोजन

राजनांदगांव ।* शहर में नागरिक संगठन कुछ न कुछ नवाचार करते हुए लोगों के बीच के बीच चर्चा में बने हुए हैं। इसी कड़ी में बचपन की यादें कार्यक्रम नागरिकों के बीच में प्रशंसा बटोर रहा है। यह कार्यक्रम आज रविवार को तब और चर्चित हो गया जब इस कार्यक्रम में कलेक्टर संजय अग्रवाल और निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने शिरकत की उन्होंने इस तरह की आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि बड़ों को जहां अपनी बचपन के खेलकूद की यादें आने लगी है वही इस आयोजन में फिजिकल तौर पर और भौतिक तौर पर फिर से बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं

यह आयोजन बड़ों और बच्चों के बीच की दूरियां खत्म कर रहा है। इस तरह का आयोजन के लिए उन्होंने आयोजको की प्रशंसा की है। बचपन की यादें कार्यक्रम अब हर रविवार को चौपाटी में सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक हुआ करेगी। इसी कड़ी में आयोजक इस आयोजन के लिए चौपाटी में अनुमति देने से देने पर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा व प्रशासक संजय अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है।

आयोजकों ने बताया कि बचपन की यादें कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और इस कार्यक्रम का लुफ्त भी उठा रहे हैं उक्त कार्यक्रम में दौड़ रस्सी कूद वॉलीबॉल भंवरा चलाना बाटी खेलना आदि आदि विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन यहां पर किया जाता है जिसमें जीतने वाले को उचित इनाम हर रविवार को कार्यक्रम में दिया जाता है जिससे खेल और खेलने वाले लोग और रोमांचित हो जाते हैं जिसको लेकर बड़ी संख्या में लोग चौपाटी हर रविवार को पहुंच रहे हैं।

इस अवसर पर मनोज डागा, संजय तेजवानी, राजा मखीजा, अमित खंडेलवाल, डीडी वैष्णव, शुभम उपाध्याय, मुकेश देवांगन संजू नाहटा अंश मेश्राम, स्वर्ण रामटेके मुस्कान देवांगन, चैतन्य देवांगन, वंदू प्रजापति आदि उपस्थित थे।