बकरीद त्यौहार पर थाना डोंगरगढ़ में शांति समिति का ली गई बैठक

0

राजनांदगांव। मुस्लीम समुदाय के दिनांक 17 जून 2024 को बकरीद का त्यौहार है, जिसे लेकर दिनांक 16 जून को थाना डोंगरगढ़ में एसडीओपी आशीष कुंजाम, तहसीलदार मुकेश कुमार ठाकुर, नायब तहसीलदार विजय साहू एवं थाना प्रभारी डोंगरगढ़ सीआर चंद्रा द्वारा शांति समिति बैठक आहुत किया गया, जिसमें डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के सभी समुदाय वर्ग के लोग उपस्थित हुये। बैठक में सामाज के सभी वर्ग के लोगों के साथ मुस्लीम समुदाय के बकरीद त्यौहार को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई एवं चर्चा दौरान मीटिंग में उपस्थित हुये सम्मानित नागरिकों से सुझाव प्राप्त कर एवं आवश्यक दिशा-निर्देश देकर शांति पूर्वक साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखते हुये बकरीद त्यौहार बिना किसी लड़ाई-झगड़ा, बिना मारपीट, बिना हुड़दंग किये मनाने की अपील की गई है।