डोंगरगढ़। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में तत्काल कार्यवाही किए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ, जिसके पालन में पीड़िता पुलिस चौकी मोहारा आकर अपने इंस्टाग्राम आईडी की फेक आईडी बनाकर रुपयों की मांग करने का लिखित आवेदन पर आरोपी को आरोपी दीपक बघेल निवासी विष्णुपुर, थाना-ठेलकाडीह, जिला खैरागढ़ को सायबर टीम के साथ पता तलाश कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कथन लिए जाने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त मोबाईल तथा मोबाईल में भेजे गए संदेश की हॉर्ड कॉपी प्रस्तुत करने पर जप्त कर आरोपी दीपक बघेल पिता इतवारी राम बघेल, आयु 20 साल, निवासी विष्णुपुर, वार्ड नंबर 9, थाना-ठेलकाडीह, जिला खैरागढ़ के विरुद्ध अपराध धारा 419, 420, 385 भादंवि में कायम कर रिमांड में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव, सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र यादव, आरक्षक सुरेन्द्र रामटेके, गिरजा मार्को, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।