राजनांदगांव। वृक्षारोपण अभियान के तहत रविवार 7 जुलाई को मोतीपुर स्कूल मैदान परिसर में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़¸ा शामिल हुए।
पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़¸ा ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मात्र पौधरोपण करने से कुछ नहीं होता है, बल्कि पौधों की देखभाल, उनकी सुरक्षा के साथ-साथ समय-समय पर खाद-बीज व पानी भी देना पड़ता है। जब जाकर यह पौध वृक्ष का रूप लेकर आने वाले समय में आनंद व सुखदायी जीवन प्रदान करता है। वृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं है क्योंकि हमें छाया एवं शुद्ध वातावरण के लिए वृक्ष अति आवश्यकता है। आज के इस आधुनिक युग में बड़े-बड़े उद्योग व इमारत व अन्य सुविधाओं के लिए वृहद रूप से वृक्षों की कटाई हो रही है, लेकिन उस अनुपात में पौधे नहीं लग पा रहे हैं, यह गंभीर विषय है।
अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने उपस्थितजनों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि कम से कम प्रतिव्यक्ति मात्र 5 पौधे लगाएं और अपने बच्चों की तरह उनका पालन पोषण करें तो देखना आने वाले कुछ सालों में यह कितना हितकारी होगा, वहीं हमारी संस्कारधानी हरा-भरा नजर आएगी। इसलिए हम सब आज से इस बात का संकल्प लें और अपनी जिम्मेदारी समझकर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं।
पौधरोपण कार्यक्रम में आम, बेल सहित 8 प्रकार के विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इस दौरान प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद यहया खान, पार्षद मनीष साहू, मुन्ना श्रीवास्तव, सुरेन्द्र गजभिए, फरमान अली, जितेन्द्र सिन्हा, द्वारिका वर्मा, बंशी देवांगन, कमलदास मानिकपुरी, रूपदास साहू, कमल देवांगन, लोकेश देवांगन सहित मोतीपुर के वार्डवासी उपस्थित रहे।