पुलिस ने पैदल फ्लेग मार्च कर असामाजिक तत्वों एवं युवाओं को देर रात तक न घुमने की दी समझाईश

0

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना बसंतपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, उप निरीक्षक नरेश कुमार सार्वा, उप निरीक्षक राकेश पटेल, थाना स्टाफ एवं रक्षित केन्द्र राजनांदगांव से डीआरजी के 30 जवानों का 3 टीम बनाकर दिनांक 28 मई 2024 की रात्रि में थाना बसंतपुर क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं आम जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बनाये रखने एवं असामाजिक तत्वों के अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से थाना बसंतपुर के नगर क्षेत्र पठान पारा, नंदई चौक, कुंआ चौक, इंदिरा नगर राजीव नगर, क्लब चौक, बसंतपुर, महामाया चौक, मंडी चौक, अस्पताल चौक, अनुपम नगर, कमला कॉलेज, कौरिनभाठा, गोकुल नगर, रानी सागर तालाब, दिग्विजय कॉलेज के गली-गली, मोहल्लों में भ्रमण कर नगर में अनावश्यक बैठे घुम रहे लोगों को देर रात्रि तक न घुमने का समझाईश दिया गया एवं बाजार क्षेत्र स्थित दुकानदारों को रोड में वाहन खड़ी न करने की हिदायत देकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ी करने का निर्देश दिया गया। भविष्य में नियमित रूप से यह कार्यवाही जारी रहेगी।