पुलिस द्वारा दिये गये प्रशिक्षण प्राप्त कर 3 युवक हुए अग्निवीर आर्मी में सलेक्ट

1

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में ग्राम सुंदरा के ग्राऊंड में थाना सोमनी क्षेत्र में चलाई जा रही एथेलेटिक्स, पुलिस भर्ती, एसएससी परीक्षा, आर्मी भर्ती की तैयार हेतु प्रशिक्षण आरक्षक कामता प्रसाद यादव द्वारा दिया जा रहा है। जिसका लाभ कई युवा-युवती ले रहें हैं, इसके फलस्वरूप वर्तमान में 3 प्रतिभागी गोकुल साहू, नरेन्द्र, मोनू साहू का अग्निवीर आर्मी में चयन हुआ है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा तीनो चयनित अभ्यार्थियों को उनके उज्वल भविष्य की शुभकामना दी और प्रशिक्षक आरक्षक कामता प्रसाद यादव को उसके उत्कृष्ट कार्य के लिए हौसला अफजाई किया।