पुरुषोत्तम मास के तेरहवें दिवस मयूर एवम मयंक बिंदल का भजनोत्सव0 राधिका शर्मा के भजनों पर भक्त करने लगे नृत्य

67

पुरुषोत्तम मास के तेरहवें दिवस मयूर एवम मयंक बिंदल का भजनोत्सव0 राधिका शर्मा के भजनों पर भक्त करने लगे नृत्य श्री सत्यनारायण मंदिर समिति का आयोजन

राजनांदगांव। श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के द्वारा आयोजित पंद्रह दिवसीय पावन सावन पुरुषोत्तम मास के तेरहवें दिवस 30 जुलाई रविवार को दोपहर 3:30 बजे से डोंगरगढ़ के सुप्रसिद्ध श्याम सेवक मयूर एवम मयंक बिंदल की जोड़ी अपनी सुमधुर वाणी से भजनों की अमृत गंगा प्रवाहित करेंगे।

श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के भवन व्यवस्थापक नीतीश अग्रवाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुरुषोत्तम मास के बारहवें दिवस एकादशी के पावन अवसर पर श्री श्याम प्रभु का भव्य दरबार सजाया गया, अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई।

नगर की श्याम दिवानी राधिका शर्मा ने सुमधुर भजनों से श्याम भजनों की श्रृंखला की ऐसी बरसात की, जिसमे स्नान करके भक्त माता बहने एवं बंधु तृप्त होकर भावविभोर होकर नृत्य करने लगे।

आयोजन समिति ने बताया कि रविवार 30 जुलाई को डोंगरगढ़ के सुप्रसिद्ध श्याम सेवक मयूर एवम मयंक बिंदल अपनी सुमधुर वाणी से भजनों की अमृत गंगा प्रवाहित करेंगे। समिति ने नगर के धर्म प्रेमी माता बहनों एवम बंधुओं से आग्रह किया है कि महोत्सव में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

प्रेषक अशोक लोहिया ,लक्ष्मण लोहिया