पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

330

राजनांदगांव। प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा लड़का किशन साहू उर्फ झिल्ली अपने दोस्तों के साथ मोटर सायकिल से काई तालाब की ओर गया हुआ था, जहां पर करीबन 3 बजे दोपहर रोहित, हरसु, अम्मु यादव, विन्नु तलकई व अन्य दो तीन लोग मिलकर मेरे लड़के किशन साहू उर्फ झिल्ली को पुरानी रंजिश को लेकर मां-बहन की गाली-गलौच करते हुए जान से मारने के लिए चाकू, हॉकी स्टीक, डंडा से घेरकर मारपीट किये। चाकू से सीना, पेट, पीठ, पर प्राणघातक चोट लगने पर ईलाज हेतु डायल 112 से पेंड्री अस्पताल, राजनांदगांव में लाकर ईलाज हेतु भर्ती किये थे, जहां ईलाज दौरान कुछ देर बाद मेरे लड़के की मृत्यु हो गयी। रिपोर्ट पर धारा 302, 34 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होने से मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। तत्काल ही पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में राजनांदगांव चौकी चिखली पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगांव की टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी दबिश दिया गया। घटना के बाद फरार आरोपियों के स्टेशन पारा में छिपे होने की विश्वस्त मुखबीर की सूचना पर स्टेशनपारा 16 खोली क्षेत्र में दबिश दी गयी। घेराबंदी कर 3 आरोपियों को पकड़ा गया, जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम पता अमित यादव उर्फ अम्मु पिता सतीश यादव, उर्फ सत्तु, उम्र 19, निवासी स्टेशनपारा, वार्ड नंबर-12 बुढ़ीमाई मंदिर गली, पुलिस चौकी चिखली, हर्ष बघेल उर्फ हर्षु पिता कमल बघेल, उम्र 19, निवासी स्टेशनपारा, 16 खोली, पुलिस चौकी चिखली, रोहित मंडावी पिता बलेश्वर मंडावी, उम्र 20 निवासी, स्टेशनपारा, वार्ड नंबर-12, पुलिस चौकी चिखली बताया तथा घटना को विन्नु तलकई एवं अन्य के साथ मिलकर करना बताये और घटना में प्रयुक्त हथियार धारदार चाकू, हॉकी स्टीक को जप्त कराया। बाद आरोपियों को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किय गया। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिखली उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुहन टंडन, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, समारूराम सर्पा, आरक्षक सिंधु सिन्हा, देवेन्द्र कुमार, सायबर सेल राजनांदगांव से सउनि सुमन कर्ष, प्रधान आरक्षक बसंत राव, आरक्षक मनीष वर्मा, जोगेश राठौर, अविनाश झा, हेमंत साहू का महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है।