पुराना हॉस्पिटल मार्ग में स्थाई दुकान निर्माण कराने विधानसभा अध्यक्ष को गोलू सूर्यवंशी ने दिया ज्ञापनव्यवसाइयों की मांग पर जल्द कार्यवाही करने डॉ. रमन सिंह जी ने भरोषा दिलाय
राजनांदगांव विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी के राजनांदगांव प्रवास के दौरान भारतीय जनता युवामोर्चा जिला महामंत्री कमलेश सूर्यवंशी (गोलू) ने पुराना हॉस्पिटल मार्ग में लगभग 40-45 वर्षो से अस्थाई रूप से दुकान संचालन कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे
फुटकर व्यवसाइयों के लिए स्थाई दुकान की मांग की साथ ही बताया कि इनके द्वारा हर माह निगम को 300 रु किराया भी जमा करते है व पूर्व के अविभाजित मध्यप्रदेश शासन में स्व. अर्जुन सिंह के मुख्यमंत्रीत्व कार्यकाल में उसी स्थान पर निगम के द्वारा स्थाई गुमटी भी प्रदान किया गया था जो अब जीर्णशीर्ण हो चुका है
दुकानदारों ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि वर्षों से समय-समय पर उक्त स्थान पर स्थाई दुकान की मांग संचालकों के द्वारा कि गई परंतु उनकी मांग व परेशानियों को हर बार अनसुना किया गया।
निगम प्रशासन की उदासीनता तथा दुर्भावना के चलते उन्हें कई बार जबरदस्ती परेशान किया जाता रहा है फिर भी उनका मनोबल नही टूटा। एक निजी संस्थान की भी उपेक्षा के भी शिकार हुए है पर फुटकर व्यापारियों की एकता के सामने सत्ताधारी चाटुकार नगण्य साबित हुए।
उक्त बातो को सूर्यवंशी ने डॉ. रमन सिंह को बताया तथा उसी स्थान में क्रमबद्ध स्थाई दुकान बनाकर संचालको को सौंपने हेतु मांग रखी।
जिसपर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी ने त्वरित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर मोची चंद्रभान टाडेकर, हितेश सेन, नरेंद्र रेड्डी, किशन यदु, छबिलाल यादव, जयसिंग कुमरे, विशाल यादव, छोटू यदु, , संजय यादव सहित अनेंक फुटकर व्यवसायी उपस्थित थे। उक्त जानकारी कमलेश यादव ने दी। +916264436910,,9303191234
