राजनांदगांव। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के आदेश जिला मिशन संचालक व कलेक्टर संजय अग्रवाल व जिला परियोजना संचालक व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह के निर्देश तथा जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार सिंह बघेल के मार्गदर्शन तथा जिला मिशन समन्वयक व पीएमश्री जिला नोडल अधिकारी सतीश ब्यौहरे के नेतृत्व में जिले के 7 पीएमश्री विद्यालयों के लगभग 440 विद्यार्थियों व स्टाफ ने पालकों से सहमति प्राप्त कर समर कैंप अंतर्गत मैत्रीबाग भिलाई का भ्रमण किया।
समस्त विद्यालयों के लिए पृथक-पृथक बस की व्यवस्था की गई थी। छुरिया विकासखंड के पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला मोरकुटुंब, डोंगरगांव विकासखंड के पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला बोधीटोला, पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला अमलीडीह, डोंगरगढ़ विकासखंड के पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला कंडरापारा, पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला डुंडेरा, राजनांदगांव विकासखंड के पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला हरदी, पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला कोपेडीह के विद्यार्थी व शिक्षक मैत्रीबाग पहुंचे व मैत्रीबाग में बच्चों ने चिड़ियाघर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने शेर, चिता, बंदर, हिरण, भालू, नीलगाय, अजगर, सफेद शेर, लकड़बघ्घा व विभिन्न प्रकार के बंदरों को देखा तथा विभिन्न जानवरों व पक्षियों को देखकर विद्यार्थी प्रफुल्लित व आनंदित हुए।
भ्रमण के दौरान जिला मिशन समन्वयक व पीएमश्री जिला नोडल अधिकारी सतीश ब्यौहरे, सहायक नोडल आदर्श वासनिक, एडीपीओ पीआर झाड़े, एपीसी मो. रफीक अंसारी, केपी विश्वकर्मा, मनोज मरकाम एवं समग्र शिक्षा कार्यालय से मनोज यादव, दीपक तिवारी, विक्रम शर्मा, पीएमश्री शाला के शिक्षक जीवराखन उइके, भीखम साहू, नारायणी ठाकुर, बाया वर्मा, सरोज वर्मा, सिंग व कन्नौजे उपस्थित रहे।