पानी के लिए किसानों ने किया चक्काजाम छुरिया मोड़ के पास हजारों की संख्या में पहुँचे किसान चक्काजाम की दी थी चेतावनी
डोंगरगांव : अंचल में मानसून के रूठने से बारिश भी रुक गयी है, धान का फसल बिना पानी के सूखने लगा है,किसानों की चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है। वही डोंगरगांव ब्लॉक एवं छुरिया ब्लॉक के किसानों ने कल अनुविभागीय अधिकारी,मोंगरा बैराज एवं पुलिस थाना डोंगरगांव पहुँच कर पानी के लिए ज्ञापन सौंपा था। मोहड़ ,सोमाझिटिया,तुमड़ीलेवा,चिरचारी, और ख़ुर्शीटिकुल के किसानों ने मोंगरा बैराज से पानी छोड़ने के लिए संबंधित अधिकारियों से बात भी किया था एवं अनुविभागीय अधिकारी एवं मोंगरा बैराज के अधिकारियों के नाम पानी छोड़ने ज्ञापन सौंपने के साथ 24 घंटे का समय भी दिया था और कहा था कि अगर 24 घंटे ने पानी नही पहुँची तो चक्काजाम किया जाएगा। चूंकि इन गॉंवों के किसान मोंगरा बैराज के पानी पर निर्भर रहते हैं ,ऐसे में जब बारिश नही हो रही है तो ये किसान अब अधिकारियो के दरवाजे खटखटाने पहुँच रहे हैं ताकि इनकी फसल को नुकसान न हो। बारिश के न होने से किसानों के फसल बर्बाद होने लगे हैं। आज हजारों की संख्या में किसानों ने चक्काजाम कर प्रशासन को चेतावनी दी। आनन फानन में परियोजना के E खान ,अनुविभागीय अधिकारी,तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुँच कर किसानों को आश्ववाशन दिया कि शाम तक पानी आपके खेतो तक पहुँच जाएगा। इस आश्ववाशन के साथ किसानों को चक्काजाम खतम करने का आग्रह अधिकारियों ने कीया। *चक्काजाम की दी थी चेतावनी*पांच गांव के किसानों ने ज्ञापन सौंपते हुए अधिकारियों को कहा था कि अगले 24 घंटे में अगर मोंगरा बैराज से पानी नही छोड़ा गया तो छुरिया मोड़ के पास चक्काजाम किया जाएगा जिसकी जवाबदेही संबंधित अधिकारियों एवं अनुविभागीय अधिकारी की होगी। इसके बाद भी अधिकारियों ने बैराज का गेट नही खोला था। आज जब चक्काजाम हुआ तो अधिकारियों ने आनन फानन में गेट खुलवाया।कुछ किसानों को जहाँ पानी आ रहा था वहाँ भी ले जाया गया ताकि किसानो को भरोसा हो सके*आश्ववाशन के बाद लौटे किसान*किसानों ने बताया कि हर साल इसी तरह अछोली के किसानों एवं अन्य गांव के किसानों द्वारा पानी ऊपर ही रोक दिया जाता है। जिससे कि नीचे के गांव को पानी का लाभ नही मिल पाता। साथ ही यहाँ के किसानों द्वारा हर साल अधिकारीयो को इस बात से अवगत कराया जाता है। लेकिन अधिकारीयो का ध्यान इस ओर नही जाता। किसानों ने मौके पर जाकर देखा कि पानी आ रहा है, गेट खोल दिया गया है तब जाकर चक्काजाम खत्म कर वापस लौटे। । आज के चक्काजाम में कांतिलाल देवांगन, बिरसिंग,सिंबल लाल,हेमलाल रेख राम ,भगवती जोशी, अशोक देवांगन, यमन लाल साहू,उधोराम,शिवलाल निषाद,देवेन्द कुमार,येन्द्रकुमार साहू, एवं हजारों की संख्या में पांचों गांव के किसान पहुँचे थे।