पांच साल कांग्रेस की सरकार ने हर वर्ग के लोगों को विकास से जोड़ा : छन्नी साहू

4

राजनांदगांव। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू जोर-शोर से विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू के पक्ष में समर्थन जुटाने जनसंपर्क और सभाएं कर रही हैं। मंगलवार को वे छुरिया विकासखंड के ग्राम मासुल, जोशीलमती, कोलियारी, कोलिहालमती के नागरिकों के बीच पहुंची और कांग्रेस को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि-भाजपा की 15 साल की सरकार में हक के लिए आवाज उठाने वाले किसानों को जेल भेज दिया जाता था। कांग्रेस की सरकार ने पांच सालों में उन्हीं किसानों को उनके उपज की सही मूल्य दिया, सम्मान दिया।
गांवों में कांग्रेस को मजबूत जनसमर्थन मिल रहा है। विधायक छन्नी चंदू साहू ने भी मोर्चा संभाला हुआ है और वे लगातार क्षेत्र में लोगों से मिल रही है। जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि-आपने 2018 के विधानसभा चुनाव में मुझे भरपूर आशीर्वाद दिया और 27 हजार से ज्यादा वोटों से मुझे जीताया। पांच साल कांग्रेस की सरकार ने हर वर्ग के लोगों को विकास से जोड़ा। प्रत्येक नागरिक कांग्रेस सरकार की योजनाओं से लाभांवित हुआ है। आपसे आग्रह है किए जिस तरह आपने मुझे जिताया था उससे भी दोगुनी बड़ी जीत इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को दिलानी है।
उन्होंने कहा कि-कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ किया, समर्थन मूल्य बढ़ा दिया। राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब, बिजली बिल हाफ जैसी योजनाएं हमारी सरकार ने लागू की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि-कांग्रेस सरकार भरोसे की सरकार है। हमारी सरकार ने अपने सभी वायदे पूरे कर प्रदेश और यहां के नागरिकों का उत्थान किया है। इसलिए एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताकर हमें फिर भरोसे की सरकार गढ़ना है। प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी-कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधायक छन्नी चंदू साहू ने कहा कि-प्रदेश में कांग्रेस सरकार के विकास के सामने भाजपा बौनी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को 8 बड़ी घोषणाएं की है। इनमें सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में, 200 यूनिट तक बिजली फ्री, अधिक खपत पर 200 यूनिट प्रति माह तक निःशुल्क बिजली, महिला स्व सहायता समूहों तथा सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ, आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना, राज्य के सभी सरकारी स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड किए जाने, छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत निःशुल्क इलाज, परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज की माफ और राज्य के किसानों से तिवरा को भी समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने का ऐलान किया है। इन घोषणाओं से प्रदेश के विकास की रफ्तार बढ़ेगी और ग्रामीणों के आर्थिक सुधार के साथ ही शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को नई ऊर्जा मिलेगी।