*निगम प्रशासन पानी ,बिजली सफाई पर विशेष ध्यान रखें शिकायत आने पर तत्काल कार्रवाई करें – शिव वर्मा*
*➡️ कहा – अमृत योजना वाले पर ही निर्भर ना रहे*
*राजनंदगांव।* नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष शिव वर्मा ने निगम प्रशासन को कहा कि लोकसभा चुनाव को ध्यान रखते हुए शहर में पानी बिजली सफाई पर विशेष ध्यान रखें। तथा शिकायत आने पर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पानी को लेकर ज्यादा छेड़छाड़ ना करें जहां पर पानी की शिकायत आने पर वहीं पर कार्रवाई करें।
निगम प्रशासन मोहरा प्लांट में विशेष ध्यान रखें तथा एक अधिकारी को विशेष ध्यान रखना अधिकृत करें वही दूसरी प्लांट के तीनों शिफ्ट के जिम्मेदारी देख रेख करने वाले को भी समझाइए दे की एक दूसरे के फोन पर पानी को लेकर संवाद करते रहे।
इसी तरह सफाई, बिजली की व्यवस्था पर इस विभाग के जिम्मेदारी अधिकारी को प्रतिदिन शहर के सभी क्षेत्रों में घूम-घूम कर सफाई व्यवस्था का दायित्व अलग-अलग क्षेत्र के लिए इंजीनियर को भी जवाबदारी दे वह अपने-अपने वार्ड वाले क्षेत्र का निगरानी कर सके तथा सुबह 1 घंटे उस वार्ड में सफाई, पानी , बिजली का भी जानकारी प्राप्त कर सके।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि निगम प्रशासन की जिम्मेदारी है कि शहर में लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति, वार्ड में नाली ,सड़क की सफाई, बिजली व्यवस्था को ठीक करना।
डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए अधिकारियों को लगाकर व्यवस्था को ठीक करना है। ठेके वाले वार्ड में भी जितने कर्मचारी एग्रीमेंट हुआ है उतना है कि नहीं। कहीं कम कर्मचारीयों में वार्ड की सफाई व्यवस्था खराब ना हो इसके लिए भी ध्यान रखना यही निगम प्रशासन का दायित्व है।