नर्मदा कुंड के जल से होगी चौथी बागेश्वर धाम कावड़ यात्रा इस बार गुड़ाखू लाईन से जाएगी यात्रा

361

नर्मदा कुंड के जल से होगी चौथी बागेश्वर धाम कावड़ यात्रा (इस बार गुड़ाखू लाईन से जाएगी यात्रा)

राजनांदगांव/ संस्कारधानी में सावन का पवित्र २ माह जो कि पूरी तरह से शिवशंकर महादेव की भक्ति में लीन हो गया है ।

नगर में प्रात: ब्रम्हमूह्रर्त में प्रति सोमवार शिवभक्तों के द्वारा निकाली जा रही कांवड़ यात्रा से रात्रि तक भोलेनाथ नीलकंठ के विभिन्न भक्तिमय धार्मिक आयोजन बागेश्वर मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों में हो रहे है ।

प्रति सोमवार मोहारा स्थित शिवनाथ नदी तट में तीर्थ स्थल सा माहौल प्रात: कांवड़ यात्रियों द्वारा बनाया जा रहा है । प्रात: ५ बजे से शिवभक्तगण सैकड़ो की संख्या में पहुँचकर पूर्व श्रद्धा भक्ति से कांवड़ यात्रा के भक्तिमय इस से आनंदित होकर कांवड़ यात्रा में शामिल हो रहे है, जिनका हम अभिवादन करते है ।

उक्त जानकारी देते हुए बागेश्वर धाम मंदिर के सेवको श्रीमती शारदा तिवारी पंकज गुप्ता, विजय गुप्ता, सूरज गुप्ता, सौरभ खंडेलवाल, मनीष यादव, ने बताया कि चौथे सोमवार की कांवड़ यात्रा पवित्र नर्मदा कुंड (नाहन्दा/जेवरतला स्थित) से पवित्र से जल से होगी ,नर्मदा कुंड से पवित्र गंगा जल बागेश्वर धाम के भक्तों द्वारा लाया जाकर , उक्त जल को शिवनाथ नदी के जल में मिश्रित कर कांवड़ के लोटों को भरा जावेगा ।

दोनों मिश्रित पवित्र जल से सावन सोमवार की कांवड़ यात्रा शिवभक्तों के द्वारा आरंभ होगी।यात्रा बागेश्वर मंदिर पहुंचकर भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ बागेश्वर महादेव को जल अर्पण किया जावेगा । कांवड़ यात्रा इस सप्ताह मोहारा शिवनाथ नदी तट शिव मंदिर से नंदई चौक, सदर लाईन, भारतमाता चौक, आजाद चौक, गुड़ाखू लाईन से जी.ई. रोड़ होकर बागेश्वर मंदिर पहुँचेगी । कांवड़ यात्रा के प्रारम्भ में या निर्धारित मार्ग में भक्तगण कांवड़ यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आग्रह श्री बागेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट व कस्तूरबा महिला मंडल व समस्त शिव बागेश्वर के भक्तों सेवको ने किया है ।उक्त जानकारी सेवक अजय गुप्ता ने दी