नगर निगम के प्रधानमंत्री आवास जवादार अधिकारी के उपर तत्काल कर्यवाही करे- गगन आईच
नगर निगम के लचर रवैये से लोग आत्महत्या करने पर मज़बूर**महादेव यादव ने किया जहर सेवन , हालत गंभीर
राजनांदगांव, हमारे बुजुर्ग हमेशा यही कहा कऱते हैँ कि जीवन मेँ जब कोई रास्ता ही नहीं दिखता हैँ तब कोई इंसान आत्महत्या करने पर मज़बूर होता हैँ, जी हाँ यही बात कौरीनभाठा क्षेत्र के महादेव यादव पर लागू हो रहा हैँ जो नगर निगम के लचर रवैये से परेशान होकर अपने जीवन की इहलीला को समाप्त करने पर मजबूर हो गया, उनकी हालत बेहद गंभीर हैँ अभी जीवन – मरण के बीच संघर्ष चल रहा हैँ l*
*हाल हि कौरीनभाठा निवासी श्री महादेव यादव ने अपने टूटे हुए मकान को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनवाने के लिए नगर निगम मेँ आवेदन दिया था, जिसके बाद नगर निगम के जिम्मेदार सहायक अभियंता (तकनीकी अधिकारी) ने संबंधित स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत श्री महादेव यादव से कहा कि आप प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैँ अतः आप अपने टूटे हुए पुराने मकान को पुरी तरह तोड़कर ज़मीन पर समतल कर लें, फिर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जायेगा l , बरसात का सीजन प्रारंभ होने के कारण महादेव यादव की चिंता और बढ़ गयी, नगर निगम दफ्तर का चककर काटना पढ़ रहे थे ऐसे और कई हितग्रहियो को जिनका प्रधानमंत्री आवास में किस्त जारी नहीं किया जा रहा है सभि मज्बुर् है लेकिन दुर्भाग्य से नगर निगम प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया l तत्पश्चात महादेव यादव ने तात्कालिक स्तर पर अपने परिचितों से उधार मेँ पैसे ले लिया l*
*एक तरफ बढ़ते कर्ज का बोझ और दूसरी तरफ नगर निगम का लचर रवैया इन दोनों पहलूओं से परेशान होकर एक सप्ताह पूर्व उन्होंने अपने जीवन को समाप्त करने के उद्देश्य से जहर सेवन कर लिया, आनन – फानन मेँ घर वालों ने मेन हॉस्पिटल मेँ भर्ती करवाया लेकिन उनकी हालत गंभीर होने की वजह से तत्काल उन्हें एम्स रायपुर मेँ रेफर किया, वहाँ जीवन – मरण के बीच संघर्ष करते हुए उनका ईलाज चल रहा हैँ l इससे पहले भी एक घटना घट चुकी हैँ उसमें यास्मीन नाम की महिला ने नगर निगम के इसी लचर व्यवस्था के चलते निधन हो चूका हैँ
नगर निगम तब भी खामोश रहा श्री गगन आईच ने निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा प्रधान मंत्री आवास मे जवादार अधिकारी के ऊपर तत्काल कार्यवाही की जाये ताकि आने वाले भविस्य मे ऐसी घटना ना घाटे